19वीं राज्य वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बालोद बना चैंपियन

बालोद। 18 से 20 नवंबर को धमतरी जिला में आयोजित सब जूनियर जूनियर सीनियर वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बालोद जिले के खिलाड़ियों ने सब जूनियर बालिका वर्ग में चैंपियनशिप जूनियर बालिका वर्ग में रनर अप और महिला सीनियर वर्ग में रनर अप का खिताब प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में सीनियर पुरुष वर्ग में 109 किग्रा क्लास में आयुष सिंह राजपूत प्रथम स्थान पर रहे और प्लस 109 किग्रा क्लास में रामअवतार साहू तृतीय स्थान पर रहे।
सब जूनियर बालिका वर्ग में 49किग्रा क्लास में भारती साहू प्रथम स्थान पर रही 59किग्रा क्लास में हेमा मंडावी प्रथम स्थान पर रही । 64किग्रा क्लास में भूमिका ढीमर द्वितीय स्थान पर रही। जूनियर बालिका वर्ग में 45 किग्रा क्लास में अंजलि मंडावी द्वितीय स्थान पर रही। 49किग्रा क्लास में भारती साहू तृतीय स्थान पर रही। 55किग्रा क्लास में नंदिनी ढीमर तृतीय स्थान पर रही। 59किग्रा क्लास में हेमा मंडावी द्वितीय स्थान पर रही।
सीनियर महिला वर्ग में 45किग्रा क्लास में अंजलि मंडावी द्वितीय स्थान पर रही व मंजू यादव तृतीय स्थान पर रही। 59किग्रा क्लास में सुषमा ढीमर ने द्वितीय तथा हेमा मंडावी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी खिलाड़ियों को विधायक कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव,नरेंद्र साहू जिला सचिव वेटलिफ्टिंग संघ बालोद, प्रकाश देशमुख कोच वेटलिफ्टिंग,लिफ्टिंग जिला सह सचिव संदीप दुबे, जितेंद्र पटेल, संतोष वासनिक, रितेश कुमार, योगेश सोनकर, शार्दुल कुमार, आकाश मेश्राम कोच फिटनेस वर्ल्ड जिम एवं सभी जिम के सदस्यों ने बधाई दी।

You cannot copy content of this page