सरपंच संघ का प्रयास सफल, बच गई केवट नवागांव सरपंच की कुर्सी
डौंडीलोहारा। सीमा ठाकुर ग्राम पंचायत केवट नवागांव जनपद पंचायत डौंडीलोहारा जिला बालोद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पंचों द्वारा दिनांक 22 अक्टूबर 2021 को अनु विभागीय अधिकारी डौंडीलोहारा के पास आवेदन दिए थे। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी द्वारा 30 अक्टूबर को अविश्वास प्रस्ताव के लिए तिथि तय कर 28 अक्टूबर को आदेश पारित किया गया था। चुनाव अधिकारी रामरतन दुबे तहसीलदार एवं एडीओ जीआर भूआर्य और अंजू साहू जनपद पंचायत डौंडी लोहारा थे। चुनाव ग्राम पंचायत भवन में संपन्न हुआ। चार मत लेकर सरपंच सीमा बाई ठाकुर अपने पद बचाने में कामयाब रही। अविश्वास प्रस्ताव के शिकायत की जानकारी मिलने के बाद पोषण लाल देवांगन अध्यक्ष सरपंच संघ डौंडीलोहारा ब्लॉक ने साथ में संत राम तारम संघ सचिव, उत्तम चंद साहू उपाध्यक्ष, किरण लोनहरे और यशवंत रावटे सरपंच जेवर तला अपने सभी पदाधिकारियों के साथ एसडीएम कार्यालय में ही सभी पंचो को समझाने की प्रयास किया गया लेकिन सरपंच के विरुद्ध नाराजगी खत्म नहीं हुआ। फिर दूसरे दिन ग्राम पंचायत भवन केवट नवागांव में सभी पंचों को आहूत कर चर्चा किया गया फिर भी नाराजगी कमी नहीं हुआ। उसके बाद कुछ गांव के प्रमुख व्यक्तियों के सहयोग से कुछ पंचों के साथ संपर्क कर नाराजगी कम करने की प्रयास किया गया। अंततः ग्राम वासियों के सहयोग से सरपंच के पद को बचाने में प्रयास सफल हुआ। केवट नवागांव में पंच एवं सरपंच के बीच विवाद का मूल कारण जमीन का झगड़ा प्रतीत होता है। तथा समय में पंचों को बैठक भत्ता भी प्राप्त नहीं हुआ था। जिसे तुरंत दूसरे दिन पंचों को बैठक भत्ता की राशि भुगतान करा दिया गया है परंतु जमीन संबंधी प्रकरण अनु विभागीय अधिकारी राजस्व डौंडीलोहारा के पास प्रकरण चल रहा है।