स्वामी आत्मानंद विद्यालय में हिन्दी माध्यम की कक्षाएं सतत रूप से संचालित रहेंगी- बालोद डीईओ

बालोद-जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संचालित हिन्दी माध्यम की कक्षाओं का अध्यापन कराने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों के स्थानांतरण संबंधी प्रस्ताव प्रेषित नहीं किए गए हैं। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रश्मि वर्मा ने बताया कि यदि हिन्दी माध्यम की कक्षाओं का अध्यापन कराने वाले शिक्षक, कर्मचारी अन्य विद्यालयों में स्थानांतरण में जाना चाहते हैं, उन्हीं कर्मचारियों का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अन्य विद्यालयों में स्थानांतरण हेतु किसी भी शिक्षक या कर्मचारी का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि पूर्व से संचालित हिन्दी माध्यम की कक्षाएं सतत रूप से वहीं संचालित रहेंगी।

You cannot copy content of this page