बालोद।18-24 अक्टूबर को हरिद्वार में हुए नेशनल ट्रैकिंग एडवेंचर प्रोग्राम में छत्तीसगढ़ से 36 प्रतिभागी शामिल हुए, जिनके टीम लीडर हितेश तिवा,वासु निखिल रहें। ये ट्रैकिंग खेल युवा मंत्रालय के अन्तर्गत भारत स्काउट एंड गाइड के एडवेंचर टास्क फोर्स ने संचालित किए। जिनके कैंप कमिशनर, सुमित चौहान रहें। साथ ही बालोद डिस्ट्रिक्ट से वासु निखिल, आदित्या घिलेंद्र, लक्ष्मीकांत साहू, अंकित साहू, विकाश कलिहरी रहें।
पहले हरिद्वार में ही केदार नाथ ट्रैकिंग के लिऐ तैयारी किए कैंप कमिशनर तथा प्रशिक्षक द्वारा, बेसिक ट्रैनिंग दिए गए जो रास्ते व एडवेंचर के दौरान उपयोगी उपकरण, कौशल होते है, तब जाके इन्हीं ट्रैकिंग में भेजें गए। 3513 मीटर की ऊंचाई पर विद्यमान बाबा केदार नाथ के दर्शन के पश्चात वापस गौरीकुंड , सीतापुर फीर जाके हरिद्वार का भ्रमण कराया गया, तथा गंदा नदी में 8 किलोमीटर की, वाटर राफ्टिंग भी कराया गया। जिनमें बालोद लीडर ने कमान संभाले तथा ट्रैकिंग में सबसे आगे रहें।