दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज ने शुरू किया महाधिवेशन से पहले सर्किल दौरा व बैठक

बालोद। दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ का एक अनुकरणीय पहल जो अपनी केंद्रीय कार्यकारणी समिति के साथ – साथ केंद्रीय महिला पदाधिकारी एवम् केंद्रीय युवा पदाधिकारियों के साथ आगामी 24 दिसम्बर रविवार को संभावित तिथि के अनुरूप महाधिवेशन पूर्व एक सूत्रीय कार्यक्रम सर्किल दौरा का कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसमें सर्किल से संबंधित सामाजिक गतिविधि एवम् कार्यकारिणी के सामाजिक उत्थान हेतु चर्चा आदान प्रदान किया गया। इसके तहत दौरा की कड़ी में सर्किल सुंदरा के ग्राम – जगन्नाथपुर, सर्किल कुम्हालोरी के ग्राम – कोरगुड़ा, सर्किल सोमाटोला के वनांचल सुदूर ग्राम – दुगाटोला में सौजन्य मुलाकात के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवम् समस्त कार्यकारिणी सदस्य और सर्किल पदाधिकारी एवम् ग्रामीण पंच शामिल हुए। इस कड़ी में संगठन के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र हरमुख, केंद्रीय युवा अध्यक्ष योगेश्वर कुमार देशमुख ,उपाध्यक्ष – यशवंत दिल्लीवार, महामंत्री – अशोक कुमार देशमुख, कोषाध्यक्ष – मिलाप देशमुख, सहायक मंत्री – विजय बेलचंदन, कार्यालय मंत्री – किशन देशमुख, केंद्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति देशमुख, महिला सचिव – पुष्पा पिपरिया ,केंद्रीय युवा कोषाध्यक्ष दानेश्वर देशमुख,कार्यकारिणी सदस्य – वचन देशमुख, गिरेश्वर देशमुख, ओंकारेश्वर हरमुख, हेमंत लाल देशमुख, करण देशमुख, योगेंद्र बेलचन्दन, जयंत बेलचंदन, बलराम देशमुख, सेवाराम पिपरिया, अनिल देशमुख
माखन देशमुख, जनक देशमुख, रविकांत देशमुख, पवन दिल्लीवार, युगल किशोर देशमुख, चंद्रिका प्रसाद देशमुख, भारतेंदु गौतम, दुर्गा प्रसाद देशमुख , खेमराज देशमुख युवा अध्यक्ष सर्किल गोड़मर्रा आदि शामिल रहे।

You cannot copy content of this page