प्रयास विद्यालय में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 10 अक्टूबर को
बालोद -वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव व सावधानी को ध्यान में रखते हुए स्व. राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास विद्यालयों (शैक्षणिक सत्र 2021-22) के कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10.30 बजे से 01 बजे तक आयोजित किया गया है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि उक्त परीक्षा के आयोजन के लिए परीक्षा केन्द्र शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बालोद (रोल नम्बर 259001 से 259300 तक) और शासकीय बालक आदर्श उ.मा.वि. बालोद (रोल नम्बर 259301 से 259455 तक) को बनाया गया है। उन्होंने परीक्षार्थियों को जानकारी दी है कि वे नियत समय पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें तथा परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र 09 अक्टूबर 2021 तक कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा में समय शाम 05 बजे तक प्राप्त कर सकते है।