प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के बोर्ड के निर्वाचन हेतु सदस्यता सूची का प्रकाशन


बालोद – जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग से संबंधित जिले के 70 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में संचालक मंडल का निर्वाचन कराया जाना है। सहकारी संस्थाएॅ बालोद के समन्वयक एवं उप पंजीयन ने बताया कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के बोर्ड के निर्वाचन की प्रक्रिया अंतर्गत सदस्यता सूची को अंतिम रूप देने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के द्वारा प्रथम सदस्यता सूची का प्रकाशन संस्था पटल पर, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग की संबंधित शाखा, संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय और कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएॅ बालोद में की गई है। उन्होंने बताया कि सदस्य सूची के संबंध में यदि किसी सदस्य को कोई दावा या आपत्ति हो तो वह मय-प्रमाण प्रथम चक्र में 14 अक्टूबर 2021 तक और द्वितीय चक्र में 17 अक्टूबर 2021 तक लिखित में आपत्ति रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा उनके द्वारा नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी को कार्यालयीन समय मे संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आपत्तियों का निराकरण एवं अंतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन प्रथम चक्र में 18 अक्टूबर और द्वितीय चक्र में 21 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा।

You cannot copy content of this page