बालोद में आरएसएस का पथ संचलन- विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने बरसाये फूल, पढ़िए मंचीय कार्यक्रम में अतिथियों ने धर्म की रक्षा को लेकर कही क्या बात?

बालोद शहर का जय स्तंभ चौक भारत माता की जय व जय श्री राम के गगन भेदी नारो से गूंज उठा

बालोद । शुक्रवार को बालोद शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको का नगर में पथ संचलन हुआ। जो कुर्मी दिल्लीवार सामुदायिक भवन से शुरू होकर पूरे शहर के मुख्य मार्गो का भ्रमण कर सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में सभा में तब्दील हुई। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल व मातृ शक्ति संगठन के सदस्यों ने बालोद जय स्तंभ चौक में ऐसे स्वयंसेवकों का पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। भारतमाता के गगन भेदी नारे लगाए। इस स्वागत कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता,उपाध्यक्ष राज सोनी,जिला कोषाध्यक्ष स्वाधीन जैन,सह मंत्री महेंद्र सोनवानी,सतीश विश्वकर्मा,उमेशसेन,जिला मातृ सयोजिक सत्या साहू, कांति साहू,भारती डौण्डी लोहारा विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष दुष्यन्त गिरी गोस्वामी,बसंत जैन , विनोद गिरी गोस्वामी,उत्तम यदु,हेमंत देशमुख,रमेश हरदेल, चैनसिंह निर्मलकर, रामेश्वर साहू, चिमन देशमुख,खोमन देवांगन,नीलाम्बर साहू,देव राणा,तोषन कलिहारी,मोहित सोरी, महेंद्र सहित विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ता व सदस्य उपस्थित थे।

राम बालक दास ने कहा धर्मांतरण के खिलाफ सब समाज को आगे आना चाहिए

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला बालोद में व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की परिकल्पना को साधने के लिए विशेष प्राथमिक शिक्षा वर्ग का आयोजन दिनांक 1/10 /2021 से 9/10/ 2021 प्रातः 9:00 बजे तक संचालित है। जिसका समापन समारोह 8/10/ 2021 शुक्रवार शाम 4 बजे से पथ संचलन कुर्मी भवन शिकारी पारा बालोद से नगर भ्रमण हेतु प्रस्थान की नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए हाईस्कूल मैदान पहुंची। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिको के द्वारा विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर जय घोष करते हुए राष्ट्र पथ पर चल रहे स्वयंसेवको का उत्साह वर्धन किया। तत्पश्चात हाईस्कूल मैदान में समापन कार्यक्रम हुआ। जिसमें अध्यक्षता सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम मारकंडे ने की। मुख्य वक्ता नारायण नामदेव सह प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत, विशेष अतिथि राम बालक दास महाराज, जिला संघचालक अवधेश महतो, वर्गाधिकारी हेमंत थे। विशेष अतिथि राम बालक दास महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि धर्मांतरण के विरुद्ध सारे समाज को खड़े होने की आवश्यकता है। परम पवित्र भगवा ध्वज की रक्षा के लिए हम सब को आगे आना ही पड़ेगा । छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय प्रदेश रहा है किंतु कुछ समय से धार्मिक उन्माद फैल रहा है। राष्ट्र की अस्मिता से कोई समझौता नहीं करना चाहिए। धर्मांतरण से केवल व्यक्ति ही नहीं राष्ट्र अंतरण भी होता है। धर्म का ध्वज भगवा ध्वज है। जिसके अपमान को हम नहीं सहेंगे। भारत हमारी मां है हम सब इसके पुत्र हैं। पुत्र के भक्ति हम सब को सेवा करना चाहिए। विशेष अतिथि पुरुषोत्तम के द्वारा कहा गया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने कार्य एवं राष्ट्रप्रेम के कारण सारे विश्व में अपना परिचय दे रहा है।

You cannot copy content of this page