नवरात्रि के पहले दिन ही बोडरा के ग्रामीणों को सीसी रोड की सौगात, मंच पर ही विधायक ने की घोषणा

बालोद/ गुरुर। गुरुर ब्लाक के ग्राम बोडरा में नवरात्र उत्सव के दौरान दीप प्रज्वलन, दुर्गा उत्सव में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संगीता सिन्हा ने ग्रामीणों को सीसी रोड की सौगात दे दी। दरअसल में दीप प्रज्वलन दुर्गा उत्सव के बाद मंच को संबोधित कर रही थी। इस बीच ग्रामीणों द्वारा मांग रखी गई थी कि यहां सीसी रोड बननी चाहिए। गलियों में कीचड़ रहता है। सीसी रोड की सुविधा दी जानी चाहिए। इस पर भाषण देते दौरान विधायक संगीता सिन्हा ने इसके लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा कर दी। विधायक के घोषणा व नवरात्रि के पहले दिन के इस सौगात से वहां तालियां बज उठी। ग्रामीणों ने इसके लिए आभार जताया तो वहीं विधायक श्रीमती सिन्हा ने लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए पूरे आस्था और विश्वास के साथ इस पर्व में भागीदारी व कोविड के गाइडलाइंस का पालन करने की भी अपील की।

उन्होंने छुटे हुए लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया व कहा कि जो भी लोग टीकाकरण से बचे हुए हैं वे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाए और छत्तीसगढ़ को कोरोना मुक्त बनाएं। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत सदस्य ललिता पीमन साहू, जनपद उपाध्यक्ष तोषण साहू, जनपद सदस्य राज श्री, सरपंच रोहित सिन्हा, उपसरपंच, कांग्रेस नेता पीमन साहू, संयुक्त महामंत्री सुमित राजपूत सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page