पीएम रिपोर्ट खोलेगी राज- क्या हुई है पूजा की हत्या या की है आत्महत्या? कैसे हुई तालाब में मौत, यहां पहुंची कैसे लाश?

बालोद/ गुंडरदेही। गुंडरदेही ब्लॉक के रनचिराई थाना क्षेत्र के ग्राम कुथरेल में आज सुबह से सनसनी है। इसकी वजह है यहां के तालाब में बीचोंबीच एक महिला का लाश मिलना। जिसकी लगभग दो-तीन साल पहले शादी हुई थी। मृतिका का नाम पूजा साहू है। जिनकी लाश उनके घर के पीछे स्थित तालाब में मिली। घटना की वजह क्या हो सकती है अभी पुलिस कुछ कहने से इंकार कर रही है। सभी को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। थाना प्रभारी यामन देवांगन का कहना है कि बिना पीएम रिपोर्ट के कुछ नहीं कह सकता। सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है। डॉग स्क्वाड टीम भी जांच कर रही है। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर एएसपी डीआर पोर्ते के मार्गदर्शन में अन्य टीआई साइबर सेल निरीक्षक रोहित मालेकर, अर्जुंदा टीआई कुमार गौरव साहू, गुंडरदेही टीआई भानुप्रताप साव सहित अन्य अमला भी जांच में जुटा हुआ है।

इधर ग्रामीणों के बीच इस मामले में हत्या को लेकर ज्यादा चर्चा हो रही है। कुछ ग्रामीण मीडिया के सामने यह भी कह रहे हैं कि कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ है। बोरवाय जिला दुर्ग,मायके पक्ष द्वारा भी इस घटना में संदेह जताया गया है। इसलिए पुलिस मामले में बारीकी से जांच कर रही है। घरवालों द्वारा ही इतना ही कहा जा रहा है कि कल शाम से पूजा घर से निकली हुई थी। सुबह तालाब में लाश देखी गई। थाना प्रभारी यामन देवांगन का कहना है कि लाश कितनी पुरानी है यह भी स्पष्ट नहीं है। घरवालों के अनुसार उसे कल घर से निकलना बताया गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी।

You cannot copy content of this page