आदिवासी नेताओं ने बीआर नेताम के नेतृत्व में कलेक्टर से की मुलाकात, बताई समस्या और परेशानी भरे हालात, घोटिया को उपतहसील बनाने की मांग पर जोर
बालोद। मंगलवार को कलेक्टर से सौजन्य भेंट कर डौंडी ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। आदिवासी कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव बी आर नेताम के नेतृत्व में उक्त चर्चा हुई। जिसमें प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं भी कलेक्टर के समक्ष रखी। इस चर्चा के दौरान प्रमुख बिंदुओं में खनिज प्रभावित क्षेत्र को कोकान एवं कुमुड़कट्टा में आज भी पानी लाल होने की समस्या रखी गई। खेत एवं निस्तारी बांध में पानी लाल रंग एवं प्रदूषित होने की बात किसानों ने बताई। जिस पर कलेक्टर ने ग्राम कोकान जाकर समस्या का निराकरण करने की बात कही। कुमुड़कट्टा में अभी तक मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण काफी परेशानी हो रही है। कलेक्टर ने वहां भी जाकर समस्याओं से रूबरू होकर शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। वहीं कलेक्टर ने कहा कि वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत व्यक्ति पट्टा लंबित हो तो उन्हें शीघ्र प्रस्तुत करें, उन्हें दिया जाएगा। सामुदायिक वन पट्टा हेतु समाज मिलकर पहल करें। ताकि उसे भी निराकृत किया जा सके। घोटिया को उप तहसील खोलने की मांग पर उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। खनिज न्यास कार्य योजना की बैठक में खनन प्रभावित गांव में सदस्यों को मनोनीत कर बैठक में आमंत्रित करने की मांग भी की गई। इस पर कलेक्टर ने कहा कि जितने भी प्रभावित क्षेत्र हैं, जो उनकी समस्या है उन पर प्रस्ताव भेजे,शीघ्र निराकरण किया जाएगा। क्षेत्र में हाथियों से दहशत फैला हुआ है, लोग आतंकित हैं, इस पर स्थाई समाधान हेतु चर्चा की गई। जिस पर कलेक्टर ने वन विभाग से चर्चा कर कोई ना कोई हल निकालने की बात कही। इस चर्चा भेंट में प्रमुख रूप से आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव भोलाराम नेताम, सर्व आदिवासी समाज के डौंडी अध्यक्ष मोहन हिड़को, सर्व आदिवासी समाज जिला बालोद के उपाध्यक्ष गंगाराम ठाकुर, सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के कार्यकारी सदस्य खोरबाहरा राम मंडावी, सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक डौंडी के सदस्य रामाधीन मंडावी शामिल थे।