कबाड़ से जुगाड़ कर बच्चों व शिक्षकों ने बनाया मॉडल, उद्घाटन करने पहुंची विधायक ने देख कहा- अरे वाह

बालोद। प्रतिभा को तराशने की जरूरत होती है और तराशने वाला अगर समय पर मिल जाए तो फिर काबिलियत छिपती नहीं वह नजर आ ही जाती है। ऐसा ही कुछ अपनी काबिलियत व प्रतिभाओं का प्रदर्शन हो रहा है कबाड़ के जुगाड़ के जरिए। गुरुर में आयोजित कबाड़ से जुगाड़ अविष्कार प्रदर्शन में तरह-तरह के आविष्कारों की प्रदर्शनी रखी गई है।

जब इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के लिए संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा पहुंची तो वह प्रदर्शनी को देखकर गदगद हो गई और बच्चों की तारीफ करने लगी। कहने लगी अरे वाह,ऐसा भी बन सकता है। दरअसल में बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए शिक्षकों के संयुक्त प्रयास से कबाड़ से जुगाड़ से तरह-तरह के मॉडल बनाए गए हैं।

जो गणितीय व वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित है। ताकि इन मॉडल के जरिए बच्चों की पढ़ाई को और आसान बनाया जा सके।
विकासखंड स्तरीय एकदिवसीय राष्ट्रीय आविष्कार कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला का आयोजन साहू सदन गुरुर में किया गया जिसमें मुख्यअतिथि लोकप्रिय विधायक संगीता सिन्हा ने बच्चों के द्वारा बनाये हुए कबाड़ से जुगाड़ प्रोजेक्ट मॉडल का अवलोकन कर बच्चों एवं शिक्षकों की प्रशंसा की।

उनके साथ जनपद उपाध्यक्ष तोषण साहू ,जनपद सभापति राजकुमार साहू ,जनपद सभापति एस कुमार कलिहारी ,संयुक्त महामंत्री सुमित राजा राजपुत कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मॉडल्स के अवलोकन के दौरान शिक्षकों व बच्चों ने उन मॉडल्स की विशेषता भी बतलाई जो शिक्षाप्रद व रोचक थी।

You cannot copy content of this page