पसौद के पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने पेश की श्रमदान की अनूठी मिसाल

बालोद/ डौंडीलोहारा। ग्राम पंचायत पसौद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में स्वच्छता व श्रमदान का कार्यक्रम हुआ। गांव के वरिष्ठ जन एवं मार्गदर्शक राधेलाल चौधरी , लखन लाल डेहरे, पलटू राम साहू का श्रीफल और गुलाल लगाकर सम्मान किया।

स्वच्छता कार्यक्रम में पोषण लाल देवांगन सरपंच, उसियन्त कुमार केसरिया उपसरपंच, पंच गण कलीन चौधरी, लता बाई साहू , शुखम कौशि, प्रतिमा देवांगन, बीसंतीन अमादिया ,सुदामा डेहरे,डोमन अमादिय, जागेश्वर पटेल , कुमारी देश लहरे , खिलेश्वरी साहू ओबीसी समाज महिला प्रकोष्ठ जिला, सरोज कौशिक , निराशा देवहारी स्वछता टीम के साथ मितानिन के समूह गांव के मातृत्व शक्ति, युवा साथी, ग्रामवासी गण सभी ने सहयोग प्रदान किए।

सभी ने मिलकर गांव के चौक चौराहों व सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई कर एकजुटता की अनोखी मिसाल पेश की।

You cannot copy content of this page