उपलब्धि हमारी – आयुष्मान कार्ड बनाने में 55.8 प्रतिशत के साथ बालोद जिला प्रथम,कार्ड बनवाने अंतिम तिथि 30 सितम्बर

बालोद- कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने और शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने गंभीरतापूर्वक प्रयास किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 12 सितम्बर 2021 की स्थिति में जिले में 10 लाख 12 हजार 52 हितग्राही में से 05 लाख 64 हजार 774 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है, जो कि कुल लक्ष्य का 55.8 प्रतिशत है। जिसमें से 63 हजार 428 हितग्राहियों को निःशुल्क आयुष्मान भारत कार्ड वितरित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने में जिला बालोद राज्य स्तर में प्रथम स्थान पर है। आयुष्मान कार्ड बनाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 है। उन्होंने बताया कि हितग्राही स्वयं व परिवार के सदस्यों को साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड एंव मोबाईल नम्बर की जानकारी लेकर जिले के च्वाईस सेंटरों तथा सभी पंजीकृत चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने एवं हितग्राहियों को कार्ड उपलब्ध कराने का कार्य पूर्णतः निःशुल्क है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के छुटे हुए हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिये 30 सितम्बर 2021 तक विशेष पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर ने योजना के तहत शतप्रतिशत हितग्राहियों का पंजीयन कर उन्हें योजना से लाभान्वित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।

You cannot copy content of this page