शिक्षक दिवस पर DAILYBALODNEWS की प्रस्तुति- अभिनंदन पुष्प- योग करेंगे, रोज करेंगे,,,, इस संदेश को साकार करने इस शिक्षक ने कर दिया है जीवन समर्पित
बालोद – पीलू राम साहू,योग शिक्षक, ग्राम सिरपुर बगईकोन्हा, डौंडीलोहारा, जिला बालोद छत्तीसगढ़ ,,,, अपना जीवन योग के प्रति समर्पित कर चुके हैं. जो माध्यमिक विद्यालय बड़गांव में भी पदस्थ हैं. उनके द्वारा शिक्षा के साथ-साथ योग की दिशा में एक अनूठी पहचान बनाई गई है। पूरे जिले में वे योग प्रशिक्षक के नाम से विख्यात है। गायत्री परिवार से भी जुड़े होने के कारण योग, अनुष्ठान यज्ञ को खास महत्व देते हैं। शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक प्रवृत्ति से बच्चों में संस्कार के बीज बोते हैं और उन्हीं कार्यों के चलते उनकी डौंडी लोहारा ब्लॉक में एक विशेष पहचान कायम है।
योग करेंगे रोज करेंगे,,,, इस संदेश के साथ आप बच्चों ही नहीं बल्कि बड़े बुजुर्गों और युवाओं को भी योग के लिए प्रोत्साहित करते हैं। कोरोना काल में कोविड केयर सेंटर में भी कोरोना मरीजों को योग की शिक्षा देकर एक अनूठा प्रयास किए हैं। कोरोना वारियर की भूमिका निभा चुके हैं और इन कार्यों के चलते उन्हें शासन प्रशासन व विभिन्न संगठन द्वारा सम्मानित किया गया है।