शिक्षक दिवस पर DAILYBALODNEWS की प्रस्तुति- अभिनंदन पुष्प- मोहल्ला क्लास बना इनके प्रयास से मॉडल , हर किरदार में ढल जाते हैं ये शिक्षक  

बालोद – नरेंद्र कुमार रजक, शिक्षक (एलबी) शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पसौद, गुंडरदेही, जिला बालोद की कहानी कुछ हटकर है. उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कोरोना काल में भी लगातार बच्चों को मोहल्ला क्लास के माध्यम से व ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से शिक्षा दिया जाता रहा। जिसकी सराहना जिला सहित राज्य स्तर पर होती रही है। वर्तमान में उन्हें राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण के लिए बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिसके तहत उन्हें प्राथमिक स्तर के कक्षा तीसरी,पांचवी एवं मिडिल स्तर पर कक्षा आठवीं और हाईस्कूल स्तर पर कक्षा दसवीं की अभ्यास पुस्तिका का परीक्षण करना है, यह जिम्मेदारी बालोद जिला शिक्षा विभाग द्वारा दी गई है। ख़ास बात ये भी है कि जो मोहल्ला क्लास उनके द्वारा चलाया गया उसे पूरे छत्तीसगढ़ में एक मॉडल के रूप में जाना गया। साथ ही उन्होंने स्वयं के खर्चे पर मास्क का वितरण जरूरतमंदों को किया। विद्यार्थियों को नवाचारी गतिविधियों एवं बाल केंद्रित शिक्षण के माध्यम से शिक्षा देते हैं. जिसके चलते बच्चों व ग्रामीणों के बीच चहेते शिक्षक के रूप में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। कई बच्चे उन्हें अपने जीवन का एक बेहतरीन प्रेरणा स्रोत मानते हैं।

किरदारों में कलाकारी

विभिन्न धार्मिक मंचों एवं सामाजिक कार्यक्रमों में मंच संचालन की भूमिका भी निभाते हैं। जिसके लिए उन्हें छत्तीसगढ़ रजक समाज द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र व सम्मान दिया गया था। छत्तीसगढ़ के नारी शक्ति से भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित श्रीमती रजनी रजक के हाथों भी प्रशस्ति पत्र व अलंकरण दिया गया है, एक उत्कृष्ट समाज सेवा कार्य के लिए। इनके अलावा उन्हें 2019 में लोक असर फाउन्डेशन द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं अलंकरण द्वारा बालोद में सम्मानित किया गया था। संगीत के क्षेत्र में भी वे विशेष रुचि लेते हैं। विशेषकर तबला वादन,  साथ ही चित्रकला, मूर्तिकला में भी उनकी विशेष रूचि है। छ ग की बिसरती परंपरा व संस्कृति के संरक्षण हेतु बच्चों को विभिन्न संस्कृति व परंपरा से परिचित करवाते हैं। हमेशा समाज सेवा हेतु अपने आप को समर्पित किए हैं। चाहे वर्तमान में कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता, वैक्सीनेशन कराने हेतु जागरूकता एवं अन्य जानकारी को समाज के लोगों को जागरूक करने वाले संदेशों को चौक चौराहों पर माइक के माध्यम से सूचना देते हैं। इसके अलावा विभिन्न संगठनों व विभाग के द्वारा भी उनको सम्मान प्राप्त हो चुका है। गृह ग्राम हल्दी में धार्मिक कार्यक्रम में अनेक भूमिका अदा करते हैं। जैसे भागवत होता है तो उसमें वासुदेव का, रामलीला में लक्ष्मण का। बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ योगा में भी उनकी विशेष रूचि है।

DAILYBALODNEWS द्वारा प्रदत्त अभिनंदन पुष्प

You cannot copy content of this page