चांदी चोर – मिठाई के दुकानों में घुसकर ये शख्स चुराता था चांदी की मूर्तियां व नगदी, बालोद बीकानेर स्वीटस में हुई चोरी का आठ महीने बाद खुलासा, गिरफ्तार चोर ने कबूला दुर्ग व अण्डा में भी चोरी की बात

साईबर सेल एवं थाना की संयुक्त टीम के द्वारा की गई कार्यवाही,बालोद पुलिस की चोरो पर लगातार कार्यवाही जारी

बालोद – बालोद जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में हुए चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के द्वारा आरोपियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद डी.आर. पोर्ते के मार्गदर्शन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी साईबर सेल बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम तैयार किया गया। जिसने करीब 8 महीने पहले 9 जनवरी को बालोद के बीकानेर स्वीट्स में हुई चोरी के मामले में एक चोर को पकड़ा है जो युवक पकड़ाया है वह बालोद क्षेत्र का नहीं बल्कि डौंडी इलाके का है और दुर्ग में भी दो जगह और चोरी कर चुका है जिसका खुलासा पूछताछ में हुआ आरोपी का नाम संतोष रावटे पिता राधेलाल रावटे उम्र 30 वर्ष पता-ग्राम छीन गांव थाना डौण्डी जिला बालोद (छ.ग) है

इन चोरियों की घटना को दिया अंजाम

प्रकरण क्र.01-

दिनांक 9 जनवरी को प्रार्थी संकेत राजपुरोहित पता बीकानेर स्वीटस घड़ी चौक बालोद के दुकान बीकानेर स्वीटस में कोई अज्ञात चोर द्वारा उसका शटर का ताला तोड़ कर उसके दुकान में प्रवेश कर 02 नग चांदी के सिक्के व नगदी रकम चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध क्र 12/2021 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध किया गया। उक्त अपराध में अज्ञात आरोपियो की पतासाजी हेतु विशेष टीम गठित कर भेजा गया था। टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों की मदद से प्रकरण के अज्ञात आरोपी के संबध में जानकारी प्राप्त कर प्रकरण के आरोपी संतोष रावटे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर लिया गया।

प्रकरण क्र.02-

27 जून को प्रार्थी महेन्द्र कश्यप पता ब्राम्हाण पारा दुर्ग के दुकान मनमोहन स्वीटस में कोई अज्ञात चोर द्वारा उसका शटर का ताला तोड़ कर उसके दुकान में प्रवेश कर गल्ले में रखे नगदी रकम व चांदी की मूर्ति चोरी कर ले गया था। जिस पर जिला दुर्ग के थाना कोतवाली दुर्ग में अपराध क्र 540/2021 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण क्र.03-

8 जुलाई को प्रार्थी ओमप्रकाश साहू पता ग्राम अण्डा की जय इंटरप्राइजेस बर्तन भण्डार की दुकान पर कोई अज्ञात चोर द्वारा उसका शटर का ताला तोड़ कर उसके दुकान में प्रवेश कर गल्ले में रखे नगदी रकम चोरी कर ले गया था। जिस पर जिला दुर्ग के थाना अण्डा में अपराध क्र 83/2021 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध किया गया। उक्त आरोपी द्वारा जिला बालोद के आलावा जिला दुर्ग में 02 जगहो पर चोरी का अपराध करना कबूल किया है।

इनकी रही केस सुलझाने में भूमिका

उक्त चोरी के प्रकरण को सुलझाने व आरोपी की गिरफ्तारी में प्रभारी साईबर सेल निरीक्षक रोहित मालेकर , सउनि आत्माराम धनेलिया  प्रधान आरक्षक ब्रम्हानंद कामडी, प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र आरक्षक पूरन देवांगन ,आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक आकाश दुबे  की सराहनीय भूमिका रही।

You cannot copy content of this page