हिन्द सेना संगठन का निपानी व करहीभदर में हुआ विस्तार, युवा सहित बड़े बुजुर्ग ने भी लिया संकल्प, समाज हित में करेंगे काम


बालोद – समाजसेवी संगठन हिंद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद्य साहू के निर्देशानुसार प्रदेश मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता अनीश राजपूत, प्रदेश मंत्री अमजद चौहान,ग्रामीण कार्यकारी जिलाध्यक्ष सेवक राम निषाद, ब्रिगेड जिलाध्यक्ष प्रमोद सारडा, अल्पसंख्यक अध्यक्ष इम्तियाज अहमद,बालोद ब्लॉक संयोजक शिव नारायण साहू, बालोद ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र साहू, युवा आईटी सेल ब्लॉक अध्यक्ष देवश्रीसाहू, युवक नाथ योगी के साथ जाकर करहीभदर एवं निपानी में संगठन का विस्तार किया गया।


निपानी में इन्हें किया गया नियुक्त
निपानी में राजेन्द्र वर्मा (ग्राम अध्यक्ष), राजकुमार कुर्रे (जिला उपाध्यक्ष युवा ब्रिगेड),विकास जैन, बसंत साहू (ग्राम संयोजक) जिला कार्यकारणी,राजेन्द्र चंदेल (कार्यकारिणी सदस्य), मनोज कुमार साहू (जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता),हितेश कौशिक (ग्राम उपाध्यक्ष), खिलेश्वर डहरे (जिला महामंत्री युवा ब्रिगेड),शिवनंदन साहू (जिला महामंत्री), गोरख कुर्रे, दिलीप साहू (बालोद जिला मंत्री), सतीश कुमार साहू (युवा ब्रिगेड), ईश्वर सोनी (युवा ब्रिगेड), अश्वनी सोनी (युवा ब्रिगेड अध्यक्ष ग्राम अध्यक्ष), हर्ष साहू (युवा ब्रिगेड), प्यारे निषाद (जिला संगठन मंत्री), टेकराम निषाद
चंद्रप्रकाश सोनी (युवा ब्रिगेड), सुनील साहू (जिला उपाध्यक्ष जिला संगठन किसान प्रकोष्ठ मंत्री),घनाराम सोनी, टकेश साहू (जिला मंत्री मेन बाडी) बनाये गये.
करहीभदर में इन्हें मिली जिम्मेदारी
इसी तरह करहीभदर से भूखन पटेल को बालोद ब्लॉक महामंत्री, दानवीर सिन्हा युवा ब्रिगेड बालोद ब्लाक अध्यक्ष, विश्वराज ठाकुर युवा ब्रिगेड जिला महामंत्री, कृष्णा कोर्राम युवा ब्रिगेड बालोद ब्लाक उपाध्यक्ष, देवेंद्र साहू युवा आईटी सेल जिला उपाध्यक्ष, चिंता नेताम युवा ब्रिगेड बालोद ब्लाक संगठन मंत्री, दिलेश्वर साहू युवा ब्रिगेड जिला संगठन मंत्री बनाए गये हैं. दोनों जगह सैकड़ों युवा और बुजुर्ग हिंद सेना में शामिल हुए और शपथ लिए कि समाज के हित में कार्य करेंगे.

You cannot copy content of this page