बघमरा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से पर्यवेक्षक पद पर नियुक्ति के नाम पर 3.50 लाख रुपये ठगी

बालोद। बालोद थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं। एक के बाद एक नए नए मामले सामने आ रहे हैं। कई मामले में आरोपी पकड़े भी जा रहे हैं पर लोग किसी तरह के लालच या नौकरी के झांसे में आकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का शिकार भी हो रहे। अब नया मामला ग्राम बघमरा से सामने आया है। जहां की रहने वाली यशोदा बाई साहू ने शिकायत की है कि उन्हें दो लोगों ने महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की है। पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज किया है। यशोदा ने आरोप लगाया है कि आंगन बाड़ी में पर्यवेक्षक पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपीगणों के द्वारा 3,50,000/- लेकर धोखाधड़ी की है। जिस पर धारा 420,34 केस दर्ज हुआ है। 21 मई को फागेश्वरी साहू निवासी देवारभाट आंगन बाड़ी में सुपर वाईजर पद पर कार्यरत है, ने बताया कि आपको आंगन बाड़ी में पर्यवेक्षक पद पर भर्ती निकला है व उसके माध्यम से अशोक पाण्डेय् उर्फ बड़े पाण्डेय् के नाम से मंत्रालय में पहचान है करके बोली और अशोक कुमार पाण्डेय् महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग में कार्यरत है बताया गया । उसी ने मुझे पर्यवेक्षक का फार्म भरवाया और 15 दिन के अंदर नौकरी मिलने का आश्वासन दिया । और 3.50 लाख रूपये राशि की मांग की और मैं क्रमश: उसके बताये अनुसार व्यक्ति मोहन नेगी नारायणपुर निवासी के खाता में 2.20 लाख, 80 हजार, व 50 हजार तीन किस्त में उक्त व्यक्ति के खाते में डाली हूं । जिसका प्रमाण मेरे पास मौजुद है व अशोक कुमार पाण्डेय् का काल रिकार्ड रखी है, जो जरूरत पड़ने पर सुना सकती हूं । मैं वर्तमान में आंगन बाड़ी कार्यकर्ता के पद पर बघमरा केन्द्र क्रमांक 01 में पदस्थ हूं, जो कि ना पर्यवेक्षक के पद पर कार्य मिला और न मेरा पैसा वापस मिला। पैसा मांगने पर गोल मटोल जवाब देते है । उपरोक्त दोनो व्यक्तियों द्वारा पर्यवेक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम से 3,50,000/- रूपये लेकर मेरे साथ धोखाधड़ी किया है। पुलिस ने उनके आवेदन पर अशोक पांडे व मोहन नेगी का खिलाफ केस फ़ाइल किया।

You cannot copy content of this page