पाररास में मालगाड़ी के आगे कूदकर इस गांव के ग्रामीण ने दी जान, व्हाट्सएप के जरिए हुई पहचान
बालोद। पाररास रेलवे ट्रैक के पास शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे धड़ से अलग एक अज्ञात ग्रामीण की लाश मिली। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तस्वीरें सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की गई कि इसकी पहचान हो। घटनास्थल पर कोई दस्तावेज भी नहीं था जिससे पहचान हो सके। काफी मशक्कत के बाद पता चला कि उक्त मृतक ग्राम डारागांव विकासखंड डौंडीलोहारा का रहने वाला 45 वर्षीय जोहर सिंह ठाकुर है। इसकी पहचान बालोद थाने में ही पदस्थ एक एएसआई नेतराम साहू ने की। जो कि उन्हीं के गांव का है। फिर उनके परिजनों तक खबर पहुंचाई गई। परिजन भी आए और पहचान हुआ। परिजनों से पता चला कि वह सुबह से साइकिल लेकर घर से निकला हुआ था हालांकि घटनास्थल पर कोई साइकिल बरामद नहीं हुआ है। मालगाड़ी के आगे टकराने से उसकी मौत हुई। मृतक ने यह कदम क्यों उठाया यह अभी जांच का विषय है। परिजन कोई परेशानी भी नहीं बता रहे हैं।