अरिहंत एकेडमी बालोद ने मनाया नेशनल डॉक्टर्स डे
बालोद।
अरिहंत एकेडमी बालोद ने जिले के समस्त डॉक्टरों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आरंभ जिले के जाने-माने डॉ एवं अरिहंत एकेडमी बालोद के संस्थापक प्रदीप जैन तथा सीएमएचओ बालोद जे पी मेश्राम को गुलाब एवं पोस्टर देकर किया गया। जिसके उपरांत जिले के लगभग सभी डॉक्टरों का धन्यवाद गुलाब का फूल देकर किया गया। इस अवसर पर अरिहंत अकैडमी के डायरेक्टर्स एवं प्राचार्य भूपेंद्र पांडेय मौजूद रहे। डॉक्टर हमारे लिए सीधे भगवान द्वारा भेजे गए वरदान हैं। केवल एक डॉक्टर के पास जीवन का इलाज करने, हमारे जीवन में स्वास्थ्य लाने और जब हम अपनी सारी उम्मीदें खो चुके होते हैं तो हमारे साथ रहने के लिए जादुई शक्तियां प्राप्त होती हैं। COVID-19 महामारी के समय में भी आपके द्वारा किए गए वीरता पूर्ण कार्य को सलाम। अरिहंत अकादमी ने डॉक्टरों के प्रति प्रेम और सम्मान के प्रतीक के रूप में गुलाब एवं कार्ड भेंट किया। अरिहंत एकेडमी बालोद की ओर से आप सभी को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दी गयी।