चाचा का ट्रैक्टर चला रहे भतीजे चालक की मौत, आमाडुला के गोटी पारा में हादसा

बालोद/ डौंडी। डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम आमाडुला के गोटी पारा में ट्रैक्टर पलटने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। जो ट्रैक्टर चला रहा था। डौंडी पुलिस ने मर्ग कायम किया है। ट्रैक्टर मालिक की रिपोर्ट पर मरने वाले के ही खिलाफ धारा 279, 304 ए का केस दर्ज हुआ है। ट्रैक्टर मालिक बीरबल गावडे का कहना है कि ट्रेक्टर उनका भतीजा नकुल राम गावड़े में ही चला रहा था। जो इस घटना में हादसे का शिकार हुआ और उसकी मौत हो गई। मेरे पास ट्रेक्टर क्र0 सीजी 24 एफ 4917 है, जिसे मेरे भतीजा नकुल गावडे चलाता है । जो आज 1 जुलाई को 11/00 बजे मेरे खेत का धान बोआई करने अकेला गया था। खेत जुताई का काम पुरा होने के बाद वह ट्रेक्टर को लेकर दोपहर 2.30 बजे वापस घर आ रहा था तभी बुधारू राम के खेत पुरी रोड आमाडुला के पास पहूंचते समय ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर मेन रोड के किनारे बुधारू राम के खेत में जाकर पलट गया व ट्रेक्टर में दबने से नकुल गावडे को गंभीर चोट आई । घटना के बाद सूचना मिलने पर ट्रेक्टर से नकुल गावडे को बाहर निकाले तो उसकी मौत हो गई थी।

You cannot copy content of this page