November 22, 2024

आखिर क्या है मंत्री अनिला भेड़िया का वह शराब को लेकर विवादित बयान, जिस पर सिसायत भी अब तूल पकड़ने लगी, अजय चंद्राकर ने कहा कांग्रेस अपनी खाल बचा रही, देखिए वीडियो

देखिये अनिला भेड़िया का बयान

दादु सिन्हा, धमतरी।
छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया का ताजा बयान अब प्रदेश में शायद सियासत को तेज कर देगा। हाल ही में धमतरी का प्रभार मिलने के बाद अनिला ने धमतरी का दौरा किया और मीडिया से मुखातिब हुई। इसी बीच प्रदेश में सम्पूर्ण शराब बंदी के सवाल पर उन्होंने हैरान करने वाला बयान दे दिया। मंत्री ने साफ साफ कह दिया कि, हमने गंगाजल की सौगंध लेकर कभी नही कहा कि, हम सम्पूर्ण शराबबंदी करेंगे।उन्होंने चुनौती भी दी कि, क्या हमें किसी ने ऐसा सौगंध लेते हुए देखा है।दरअसल सरकार में आने से पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पूर्ण शराब बंदी का वादा किया था। अब सरकार के ढाई साल बीत जाने के बाद भी वो वादा अधूरा है, जिसे लेकर अक्सर भाजपा, कांग्रेस सरकार पर निशाना साधती रहती है, मंत्री अनिला ने गंगाजल वाली बात को भाजपा की ही फैलाई हुई अफवाह तक करार दे दिया।

देखिये अजय चंद्राकर का बयान

धमतरी की प्रभारी मंत्री अनिला भेेड़िया के विवादास्पद बयान पर सियासत अब तूल पकड़ने लगी है, पूर्व मंत्री और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने तल्ख टिप्पणी की है, अजय चंद्राकर ने कहा कि, गंगाजल की सौगंध लेकर जितने वादे किए गए उनमें से एक भी सरकार पूरा नही कर पाई है, और अब वो अपनी बात से मुकर रहे हैं, ऐसा कर के कांग्रेस अपनी खाल बचा रही है। पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने गंगाजल का सीधा अपमान किया है।आपको बता दे कि एक दिन पहले ही अनिला भेड़िया ने कहा था कि, शराबबंदी के लिए हमने कभी गंगाजल की सौगंध नही ली।

You cannot copy content of this page