पुरानी पेंशन बहाली के लिए एनपीएस कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को टेग कर चलाया राष्ट्रीय ट्विटर अभियान
कर्मचारियों ने हैश टैग RestoreOldPension को 13 लाख से अधिक ट्वीट के साथ पहले नम्बर ट्रेंड तक पहुंचाकर पुरानी पेंशन पर जताया अपना अधिकार
बालोद–राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा बालोद के जिला संयोजक दिलीप साहू ने बताया कि संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत, छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, लैलूंन भारद्वाज, रोहित तिवारी, तुलसी साहू, निर्मल साहू, राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 30 जून 2021 को प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक राष्ट्रीय ट्विटर अभियान चलाया गया! जिसमे हैश टैग RestoreOldPension
NPS_QUIT_INDIA के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ब्यक्तिगत ट्विटर पेज @narendramodi व पीएमओ के ऑफिसल पेज @PMOIndia तथा छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के ब्यक्तिगत ट्विटर पेज व सीएमओ ऑफिसल पेज @ChhattisgarhCMO पर टेग करके लाखों ट्वीट कर छत्तीसगढ़ के 2 लाख 80 हजार तथा देश के 60 लाख एन पी एस कर्मचारियों ने नवीन अंशदायी पेंशन योजना को घातक बताते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।
हैश टैग #RestoreOldPension को 13 लाख से अधिक ट्वीट के साथ पहले नम्बर ट्रेंड तक पहुचा कर पुरानी पेंशन पर अपना अधिकार जताते हुए देश व छत्तीसगढ़ के कर्मचारी लामबंद हुए।पुरानी पेंशन बहाली के लिए आयोजित ट्विटर अभियान में डाक्टर, नर्स, शिक्षक, लिपिक, पंचायत सचिव, पटवारी, बैंक कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, रेलवे कर्मी, वन विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग के कर्मचारी, अधिकारी हिस्सा लिए!
उक्त अभियान में छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन बालोद की ओर से एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रांतीय संगठन सचिव प्रदीप साहू,जिला संयोजक-बीरबल देशमुख ,रामकिशोर खरांशु,जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शांडिल्य,वीरेंद्र देवांगन ,संतोष देवांगन,कामता प्रसाद साहू,जिला सचिव श्री नरेंद्र कुमार साहू,जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार कुम्भकार,जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर,महासचिव बी एन योगी,शेषलाल साहू,नीलेश देशमुख,राजेश चंद्राकर,संजय ठाकुर ,महामंत्री ईश्वर लाल लेण्डिया,तुकाराम साहू,हल्लू राम सहारे,आनंद गहरवार ,लालमणि साहू,सहसचिव नितीन सोनबरसा,जगत राम साहू,तीरथ राम साहू,अरविंद सोनी,सच्चिदानंद शर्मा ,संगठन मंत्री सुरेश कुमार बंजारे,रिखी ध्रुव ,दुर्गेश कुमार साहू,,अजीत ठाकुर ,संगठन सचिव तरूण कुमार टांडिया ,रोमन साहू,डुलू राम साहू,रामकुमार साव ,धर्मेन्द्र कुमार श्रवण,प्रचार सचिव युवराज गंधर्व ,धनसिंग कौमार्य,नरेंद्र कुमार रजक ,गमनेश्वर तारम,संयुक्त सचिव रामस्वरूप साहू,बालाराम निषाद ,महेंद्र कुमार देशमुख ,शरद यादव ,भरत कृपाल,प्रचार मंत्री ईश्वर बघेल ,रामसिंह ठाकुर ,धनराज साहू,चंद्र शेखर तिवारी,सोमन लाल नागवंशी,जिला सलाहकार खेमलाल बंजारे,केशुरिया सोनकर,रविंद्र बडतिया,जगेश्वर गुरूपंच,हेमलाल सहारे,बिहारी राम खरे,कांतु राम पटेल ,संजय शुक्ला,नंदकिशोर यादव,मिलन सिन्हा,हेमंत कुमार हिरवानी,नरेश नागवंशी,ब्लाक अध्यक्ष बालोद लेखराम साहू,डौंडी ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र रावटे,डौंडीलोहारा अध्यक्ष माधव साहू,गुंडरदेही अध्यक्ष राजेन्द्र देशमुख, गुरूर अध्यक्ष सूरज गोपाल गंगबेर,ललिता यादव प्रांतीय महिला प्रतिनिधि, नीता बघेल जिला प्रतिनिधि सहित महिला मोर्चा के प्रतिनिधियों सहित जिले के सभी विकास खंड से अन्य सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने शामिल होकर ट्विटर पर ट्वीट कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को रखा!