Big Breaking-खुरसुल के युवक की हत्या, टंगिया से किया गया है वार , अर्जुन्दा पुलिस जुटी जांच में, जिले में 3 दिन में दूसरी हत्या


बालोद। अर्जुंदा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खुरसुल में एक 26 वर्षीय युवक टामेश कुमार ठाकुर की किसी ने हत्या कर दी है। हत्या पड़ोसी गांव गोड़ेला के तालाब में की गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी  कुमार गौरव साहू सहित अन्य स्टाफ मौके पर जांच के लिए पहुंच गए हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि अभी आरोपी का पता नहीं चला है। टंगिया से वार किया गया है। मृतक खुद का टेंट संचालन करता था। शादी नही हुई थी।

रात से घर से युवक गायब था। सुबह तालाब के पास में उसकी लाश देखी गई। जो खून से लथपथ है। इसके बाद ग्रामीणों ने थाने में सूचना दी है अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।  जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

 इधर डौंडीलोहारा में 3 दिन पहले सामने आया था शिक्षिका की हत्या का मामला 

ज्ञात हो कि जिले में लगातार हत्या और दुष्कर्म की वारदात बढ़ रहे हैं। 3 दिन पहले डौंडीलोहारा क्षेत्र के ग्राम कोसमी में शिक्षिका हिमेश्वरी नायक की किसी ने हत्या कर दी थी। जिसका आरोपी भी अब तक पकड़ से बाहर है। वह केस सुलझा ही नहीं था कि अब यह दूसरा केस सामने आ गया।

You cannot copy content of this page