बालोद।
कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत् जिले में 11 जून 2021 को 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस.के. सोनी ने बताया विकासखण्ड बालोद अन्तर्गत टाउन हाल बालोद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाटाबोड़, पीपरछेड़ी, ज. सांकरा, उपस्वास्थ्य केन्द्र जमरूवा, ग्राम परसदा (ज), खुर्सीपार व मनौद, विकासखण्ड डौण्डी अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी, पीएचसी सुरडोंगर, चिखलाकसा, आमाडुला, बीएसपी अस्पताल दल्लीराजहरा व शहीद अस्पताल दल्लीराजहरा, विकासखण्ड डौण्डीलोहारा अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डीलोहारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंगचुवा, दुबचेरा, नाहंदा व सुरेगांव, विकासखण्ड गुण्डरदेही अन्तर्गत शासकीय बालक प्राथमिक शाला गुण्डरदेही, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरदाकला, खुरसुनी, कुरदी, सांकरी, माहुद बी, बेलौदी, कलंगपुर, रनचिरई, सिरसिदा व गुरेदा, विकासखण्ड गुरूर अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरूर, बोड़रा, पलारी, अरमरीकला, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पेण्डरवानी, ग्राम तार्री, डांडेसरा, प्राथ्मिक शाला फागुन्दाह, ग्राम नंगझर, मंगचुवा व मुसकेरा में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम किया जाएगा।