BIG.BREAKING- बैटरी चोर के जेब से निकला नशे की गोली, बताया बेचने वाले का नाम, पुलिस पहुंची पर नहीं हुई कार्रवाई, कुसुमकसा के लोगों ने किया जमकर हंगामा, देखिए वीडियो व खबर

वीडियो में देखिए नशीली गोली के साथ पकड़ाया चोर व ग्रामीणों ने किया हंगामा

बालोद/ दल्ली राजहरा। कुसुमकसा में दोपहर 12:00 बजे ग्रामीणों ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के सामने जमकर हंगामा किया। इस हंगामे की वजह नशे की गोली बिक्री का मामला है।ग्रामीणों सहित नेताओं ने आरोप लगाया कि एक दुकानदार द्वारा नशे की गोली बेची जा रही है। एक व्यक्ति पकड़ा भी गया है। जिसने उस दुकानदार का नाम भी लिया है। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर ग्रामीण बिफर गए है और नाराजगी जताने लगे। जनपद सदस्य संजय बैस, पूर्व जनपद सदस्य अनिल सुथार, सरपंच शिवराम, पुष्पजीत सहित अन्य लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन को खरी-खोटी भी सुनाई। कहा गया कि चेकिंग के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रही है। कार्यवाही नहीं की जाती है।

ऐसे खुला नशे के कारोबार का राज

दरअसल में आज सुबह 11:00 बजे कुसुमकसा में चिखलाकसा का एक व्यक्ति सोसायटी की गाड़ी से बैटरी चोरी कर रहा था। जिसे कुछ ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद जब उसकी जेब की तलाशी ली गई तो जेब से नशे की गोली भी मिली। पूछताछ में इस व्यक्ति ने बताया कि यह गोली उसने इलेक्ट्रॉनिक दुकान के दुकानदार से खरीदी है। वही बेचता है।

जिसके बाद ग्रामीण उक्त दुकान के पास पहुंचे और पुलिस को खबर की गई। पुलिस आई लेकिन जांच में कुछ पाया नहीं गया तो ग्रामीण बिफर गए और कोई कार्यवाही ना करने पर हंगामा करने लगे। पुलिस फिर बैटरी चोरी करते पकड़ाए व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने ले गई। एक से डेढ़ घंटे बाद मामला शांत हुआ। जनपद सदस्य संजय बैस ने कहा कि जब पकड़े गए व्यक्ति ने खुद नशीली गोली बेचने वाले दुकानदार का नाम लिया तो फिर आखिर पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की, यह जांच का विषय है। जांच के नाम पर सिर्फ औपचारिकता पूरी की जा रही है। जिसका हमने विरोध किया है और मामले की पूरी जांच की मांग कर रहे हैं। एक दुकानदार द्वारा कई दिनों से नशे की गोली बेचे जाने की शिकायत सामने आ रही थी। आज जब चिखलाकसा का उक्त चोर पकड़ा गया तो उसी ने उस दुकानदार का नाम लिया, इसके बाद भी उचित कार्यवाही नहीं हुई।

You cannot copy content of this page