छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद ने जिला हॉस्पिटल एवं महावीर कोविड केयर सेंटर बालोद कोविड मरीजों हेतु फल, मास्क,साबुन सेनेटाइजर व बिस्किट सौंपा
बालोद:-वैश्विक महामारी कोरोना उपचारार्थ एवं सहायतार्थ विभिन्न संगठनों के द्वारा अपने सामर्थ्य से बढ़-चढ़कर इस संकट काल में मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु दवाई फल एवं जीवन रक्षक सामग्री शासन को भेंट कर रही हैं इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष संजय शर्मा एवं जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार साहू के निर्देशानुसार बालोद के द्वारा जिला चिकित्सालय बालोद में उपचार करा रहे मरीजों के स्वास्थ्य लाभ हेतु फल संतरा ,आम , सैनिटाइजर बिस्किट,साबून एवं मास्क जिला चिकित्सालय के कोविड सेंटर प्रभारी डॉक्टर को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के जिला संरक्षक रामकिशोर खरांशु उपाध्यक्ष शिव कुमार शांडिल्य कोषाध्यक्ष पवन कुमार जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर, ईश्वरलाल लेंडिया, लेख राम साहू, श्रीमती अंजू योगी श्रीमती दुर्गा जोशी,नितिन कुमार सोनबरसा, सुरेश कुमार बंजारे खेमलाल बंजारे, होम लाल आदि उपस्थित थे।