संसदीय सचिव को स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने बताई समस्या

बालोद
स्वास्थ्य एवं बहुउद्देश्यीय कर्मचारी संघ छ ग के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष व्ही. एस.रॉव व जिलाध्यक्ष घनश्याम पुरी ,ब्लाक प्रबंधक प्रवीण नायक व संगठन के संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक कुँवर सिंह निषाद से मिलकर कर्मचारीयों के विभिन्न समस्याओं व कोरोना काल में कोरोना वाइरस से हो रहे कर्मचारियो की मौत होने के पश्चात उनके परिवार को 50 लाख और किसी एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने की पत्र देकर मांग की। जिस पर ससंदीय सचिव ने गंभीरता से विचार कर संगठन को आश्वासन दिया और कहा कि अभी मैं मुख्यमंत्री से मिलने जा रहा हूं इस बात को रखूंगा और कर्मचारी के परिवार को 50 लाख मुआवजा दिलाने की बात कही और कोरोना से बचाव के लिए कर्मचारियो के लिए सभी उपस्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों स्वास्थ्य सयोंजक के लिये ऑक्सिमिटर N95मास्क ,सेनेटाइजर ,नेबुलाइज़र ,स्टीमर आदि की मांग की गई। जिस पर विधायक ने तत्काल पूरा करने का आश्वसन दिया है। जिसके लिए संघ ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर राजेश बाफना भूपेंद्र चंद्राकर उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page