आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मना राजीव गांधी की पुण्यतिथि, हुए इस तरह जिले भर में आयोजन, कहीं भाप मशीन बंटा तो कहीं मास्क

बालोद/ गुरुर/गुंडरदेही/ दल्लीराजहरा। ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न स्व राजीव गांधी के 30 वीं पुण्यतिथि को ब्लाक कार्यालय गुंडरदेही में आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप मनाया गया।उपस्थित कांग्रेसजनो ने आतंकवाद विरोधी शपथ ग्रहण किया। तत्पश्चात छ ग शासन के संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के विधायक कुंवरसिंह निषाद के द्वारा नगर पंचायत गुंडरदेही के क्षेत्रान्तर्गत पत्रकार साथियों को आक्सीमीटर,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व गैंदमल देशलहरा के परिजनों,प्रतिष्ठित नागरिकों से मुलाकात कर कुशलक्षेम की जानकारी लिया एवं जरूरतमंदों को भापमशीन,सेनेटाइजर,मास्क,साबुन का वितरण किया गया।साथ ही ग्राम सिर्राभांठा के भाजपा कार्यकर्ता रूपचंद जैन ने कांग्रेस प्रवेश किया।

इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भोजराज साहू,नगर कांग्रेस अध्यक्ष रवि राय, के के राजू चंद्राकर, डॉ प्रज्जवल प्रसन्नो,रामसेवक निषाद,फैजबख़्स,अभिषेक यादव,न पं उपाध्यक्ष गौकरण सोनकर,विजय कोरे,एल्डरमैन बलराम गुप्ता,लिखन निषाद,लक्ष्मी सोनकर,सोहन सोनी,रेवा ठाकुर,दिलीप यादव,अजय निषाद,किशन पांड़े,श्रीराम ठाकुर सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

बालोद में इस तरह हुआ आयोजन, बांटे 700 मास्क

भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को उनके बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते आज राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पुण्चंद कोको पाढ़ी के निर्देशसानुसार बालोद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशान्त बोकड़े के निर्देश पर युवा कांग्रेस के द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिये जागरूक किया गया। और 700 मास्क, सेनेटाइजर, और साबुन का वितरण मनरेगा मजदूरों, रेलवे रैक प्वाइंट हमाल, लोकयंत्रिकी विभाग, यातायात विभाग, बालोद शहर के विभिन्न वार्डो में व हर चौक में कार्यरत पुलिस विभाग के जवानों को वितरण किया गया।

जिसमें युवक कांग्रेस के पूर्व जिलां महासचिव मनीष देवांगन, दिनेश्वर साहू, डवेंद्र साहू, योगेश पटेल, जिलां सयोंजक आदित्य दुबे, समस्त कांग्रेस युवा साथी शामिल रहे ।

एनएसयूआई ने की मास्क व टीका लगाने अपील

बालोद जिले के प्रभारी मंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश NSUI अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिला NSUI द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि अवसर पर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए आतंकवाद के विरोध में शपथ ली और बालोद नगर के मध्य स्थित दल्ली चौक में आतंकवादी विरोधी एवं टीकाकरण जागरूकता सम्बंधित नारे लिखकर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया। साथ ही मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण किया गया।

बालोद NSUI जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव ने कहा कि राजीव गांधी की पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया गया और केवल बम और पिस्तौल के बल पर की गई हिंसा ही आतंकवाद नही है अपितु मौखिक रूप से अराजकता फैलाना भी एक प्रकार का आतंकवाद है और हम हर प्रकार के आतंकवाद का विरोध करते हैं और सदैव इससे लड़ने के लिए तैयार है। उक्त कार्यक्रम में सम्पूर्ण बालोद जिले के सभी ब्लाकों में किया गया जिसमें मुख्य रूप NSUI प्रदेश सचिव जितेंद्र पांडेय,बालोद NSUI जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव,जिला सयोंजक तिलक देशमुख,गुंडरदेही NSUI विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक यादव,डोंडी लोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन, दौलत यादव, मनीष साहू,देवेंद्र साहू,दिव्यम शर्मा,देवेंद्र निषाद,आशीष साहू एवं अन्य NSUI के लोगो ने प्रत्येक ब्लाक में यह कार्यक्रम किया।

दल्लीराजहरा में ऐसे हुआ आयोजन, फ्रंट लाइन वारियर को बांटे कोविड किट

पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व राजीव गांधी के 30वें बलिदान दिवस के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया,नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया,जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत,बालोद जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी बीरेश ठाकुर,जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंदप्रभा सुधाकर के मार्गदर्शन में दल्ली राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना काल में लोगों के सेवा में कार्यरत फ्रंट लाइन वारियर्स को कोविड किट का वितरण किया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के स्मृति में कोरोना महामारी के कठिन दौर में जनसेवा में समर्पित फ्रंट लाइन वारियर्स(मितानिन बहनें, सफाई मित्र,नपा के विभिन्न विभाग के फील्ड के कर्मचारी आदि) को नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर के द्वारा अपने निधि से कोविड किट प्रदान किया गया और नगर के प्रतिष्ठित व्यावसायिक प्रतिष्ठान बालाजी ड्रेसेस द्वारा नगर पालिका के सभी 90 महिला सफाई मित्रों को साड़ी प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी, सेवादल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष पांडेय,पार्षद रुखसाना बेगम,श्रुति यादव,सूरज विभार,जनक निषाद जी,चंद्रप्रकाश सिन्हा,चंद्रप्रकाश बोरकर,स्वप्निल तिवारी,बृजमोहन नेताम,एल्डरमैन प्रमोद तिवारी,के व्ही अब्राहम ,जगदीश श्रीवास,ममता पांडेय,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार,शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष सेन,रमेश भगत,पप्पू पंजवानी,युवा कांग्रेस नेता पी एम सोहैल, NSUI विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन सहित युवा कांग्रेस, NSUI, महिला कांग्रेस,सेवादल सहित कांग्रेस के समस्त मोर्चा/प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कोविड-19 से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए शामिल हुए।

राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

राजीव गांधी के 30 वी पुण्यतिथि पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर की ओर से नगर गुरुर में नया बस स्टैंड कार्यालय में राजीव गांधी के तैल चित्र पर हार पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से संजारी बालोद विधानसभा की विधायक संगीता सिन्हा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ ओंकार महमल्ला जनपद पंचायत गुरुर के अध्यक्ष प्रभात धुर्वे जिला पंचायत के सभापति केदार देवांगन, नगर पंचायत अध्यक्ष के अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू , जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष तोशन साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नौशाद कुरेशी, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य पिमन साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुमित राजा राजपूत,नगर पंचायत के एल्डरमैन हेमलाल धुर्वे, चंद्रहास सिन्हा, नगर पंचायत के पार्षद जितेंद्र ओझा, गजेंद्र मंडावी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी विनस गजेंद्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ओमेंद्र कुमार साहू तुलेश सिन्हा डोमन साहू आदि की उपस्थिति में राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाया गया।

आतंकवाद विरोध दिवस भी मना

राजीव गांधी की पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में भी मनाया गया और प्रभारी मंत्री बालोद की वर्चुअल उपस्थिति में देश में शांति सद्भाव और मानवीय मूल्य को बढ़ाने तथा हिंसा के खिलाफ लड़ने का शपथ वर्चुअल माध्यम से एक साथ लिया गया। तत्पश्चात पुलिस थाना गुरुर में जाकर हमारे कोराना योद्धा पुलिस कर्मियों को मास्क साबुन और सैनिटाइजर वितरण किया गया। इसके बाद उप स्वास्थ्य केंद्र धनेली और वहां उपस्थित आसपास के लोगों को मास्क और साबुन बांटकर कोरोना से बचने की हिदायत दी गई। फिर विधायक और अन्य कांग्रेसी जन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बीच-बीच में भी जहां पर लोग इकट्ठा मिलते थे वहां रुक कर मास्क वितरण कर मानव मूल्य को बचाने की जानकारी देते गए। इसी कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत कवर में पहुंचकर वहां के सरपंच और पंचगन को मास्क साबुन वितरण कर टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया ।
उप स्वास्थ्य केंद्र पलारी में भी राजीव गांधी जी की 30 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने कहा भूपेश बघेल के किसान हितैषी सरकार छत्तीसगढ़ में जब से बना है तब से राजीव गांधी किसान सम्मान निधि और गोधन न्याय योजना के माध्यम से किसान और मजदूर के हित में लगातार काम कर रही है और इसी तारतम्य में प्रत्येक वर्ष अनुसार किसानों की प्रथम किस्त के रूप में स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर राशि का वितरण किया जाता है। उन्होंने राजीव गांधी के देश के प्रति सोच और उनके समर्पण के बारे में विस्तार से चर्चा की। कहा कि आज जो डिजिटल इंडिया दिखता है वह राजीव गांधी जी की देन है। जिनका तत्कालीन समय में विपक्ष काफी विरोध किया करते थे और आज वही विपक्ष केंद्र में सत्ता में उसी डिजिटल इंडिया के बदौलत झूठे प्रचार करके काबीज है ।
उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ ओकार महमल्ला ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में राजीव गांधी जी का कार्य को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने नवोदय विद्यालय के माध्यम से जो बुनियाद स्थापित किया है जिससे आज भी बड़े-बड़े आईएएस डॉक्टर इंजीनियर और ब्यूरोक्रेट्स निकलते हैं।तथा उपस्थित लोगों को और वहां के डाक्टर और स्टाफ को मास्क सैनिटाइजर साबुन और फल वितरण कर उनके कोराना काल में किए गए योगदान के लिए समस्त स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पलारी में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बसंत सुंदर, सेक्टर प्रभारी तीर्थ शंकर सोनबेर सोसायटी के अध्यक्ष डामन सोंबर वरिष्ठ कांग्रेसी हीरालाल साहू टेकलाल साहू पूनेश्वर साहू यानेश साहू जनपद पंचायत के सदस्य चित्रलेखा साहू जनपद पंचायत के सदस्य राजश्री क्षत्रिय और यादेश्वर क्षत्रिय प्रभारी डॉ एवं स्टाफ गन एवम् ग्रामीण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page