बालोद युवा कांग्रेस ने मनाया सलाम छत्तीसगढ़ कार्यक्रम, सैकड़ो कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित ,नक्सल प्रभावित गांव के लोगों को बांटे सूखा राशन

दल्लीराजहरा/बालोद।भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कोको पाढ़ी के निर्देशसानुसार बालोद जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के नेतृत्व में पूरे जिले में फ्रंट लाइन वारियर मितानिन, धुर माइंस प्रभावित क्षेत्र वाले गांव, पुलिस स्टाफ, मेडिकल स्टाफ को युवा कांग्रेस के द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिये जागरूक किया गया। साथ में भाप मशीन 500 नग , हैंड सैनीटाइजर 1000 नग , मास्क 5100 , एवं 300 लोगो सूखा राशन एवं फल सब्जी का वितरण किया गया। आज युवा कांग्रेस के साथियो ने सर्वप्रथम स्वर्गीय राजीव के पुण्यतिथि के अवसर पर स्व. राजीव के तस्वीर पर फूल चढ़ा कर श्रंद्धाजलि अर्पित की।

उसके बाद सर्वप्रथम चिखलकसा स्थित सेंटर में पहुँच कर सफाई कर्मचारी, अस्पताल प्रबंधन, मितानिन को सम्मानित किया। उसके बाद, थाना राजहरा में पहुँच कर सारे पुलिस कर्मियों को सामग्री वितरित की। उसके बाद थाना महामाया में पुलिसकर्मियों को सामग्रियों का वितरण किया। उसके बाद, महामाया गांव जो धुर माइंस प्रभावित क्षेत्र है वहां के ग्राम वासियो को सूखा राशन फल सब्जी, मास्क सेनेटाइजर का वितरण किया गया।

You cannot copy content of this page