बड़ी खबर- गैस सिलेंडर लीक,रबर पाइप में लगी आग,किल्लेकोड़ा में घर का सामान खाक
डौंडीलोहारा। ग्राम किल्लेकोड़ा में गुरुवार को सुबह 8 बजे एक घर के सिलेंडर पाइप के लीक होने से आगजनी की घटना हो गई। जिससे घर के सामान व अधिकांश हिस्से जलकर खाक हो गए। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम के ओमप्रकाश सिन्हा 24 वर्ष का घर बस्ती में ही है। जहां घर के साथ साथ छोटी सी परचून की दुकान भी है। किचन में सुबह सुबह खाना आदि पकाने गैस चूल्हे को शुरू किया गया। थोड़ी देर बाद ही चूल्हे से कनेक्ट रबर के गैस पाइप लाइन में आग लग गई। रबर पाइप को जलते देख अनहोनी की आशंका से घर के सदस्य घर से बाहर आ गए। थोड़ी देर बाद आग बढ़ने लगी। ग्रामीणों ने अपने अपने साधन से आग बुझाने का प्रयास किया।किसी ने दमकल विभाग को भी सूचना दी।
वहां से भी आग बुझाने वाली गाड़ी आई। इस दरम्यान घर के दैनिक उपयोग की वस्तुएं कपड़े,राशन,संदूक, टीवी, फ्रिज बिस्तर,आलमारी आदि जलकर खाक हो गए।आग घर के बाहर के हिस्से में लगे परचून की दुकान तक भी पहुंच गई थी। वहाँ के कुछ सामान भी जल गए। घर मालिक ओमप्रकाश की सूचना पर पुलिस की टीम भी पहुंच जांच किया। पटवारी द्वारा भी नुकसान के आंकलन प्रतिवेदन बनाए जा रहे हैं।
टी आई मनीष शर्मा ने बताया कि सिलेंडर पाइप लीक होने से आग लगने की बात घर वालो ने बताई है। बांकी जांच जारी है।