भाजपा के बड़े नेताओं पर फर्जी मनगढ़ंत फेक न्यूज़ साझा करने का आरोप, कार्रवाई के लिए कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

गुंडरदेही – भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा, BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, बी एल संतोष, स्मृति ईरानी सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग जाली लेटर हेड में फर्जी मनगढ़ंत फेक न्यूज़ साझा कर देश मे साम्प्रदायिकता,हिंसा फैलाने का प्रयास किया है,जिसके खिलाफ छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू द्वारा उक्त पदाधिकारियों के विरूद्ध थाना गुंडरदेही में IPC की धारा/ IT धारा (आईपीसी की प्रासंगिक धारा- 124ए, 153ए, 295ए, 298, 499, 503, 504, 505)के तहत FIR दर्ज करवाया गया है. इस अवसर पर श्री के के राजू चंद्राकर,श्री रामसेवक निषाद,श्री फैजबख़्स एवं श्री प्रवेश जैन उपस्थित रहे!

You cannot copy content of this page