November 22, 2024

सीएम के नाम कलेक्टर के जरिए किसान मोर्चा अध्यक्ष ने पहुंचाई मांग, विभागों की बैंकों में जमा राशि की ब्याज को कोविड संकट में लगाया जाए

बालोद। भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष तोमन साहू ने कलेक्टर जन्मेजय महोबे के जरिए मुख्यमंत्री से मांग की है कि स्वीकृत शासकीय योजनाओं की बैंक में जमा राशि से प्राप्य ब्याज की राशि का उपयोग कोविड -19 में किया जाए। उन्होंने कहा शासन द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यो को बजट मे स्वीकृत कर उसके राशि को विभागानुसार जैसे पंचायत, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी,आरईएस,पीएचई ,वन,महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य,आदि के जिला अधिकारी कार्यालयों में भेज दिया जाता है। जो कार्यो की अपूर्णता के कारण वर्षों बैंक में जमा राशि के रूप में पड़ा रहता है। बैंक उक्त जमाराशि मे एक निश्चित ब्याज देता है ।उक्त ब्याज की राशि ही प्रत्येक जिला के सभी विभागों को मिलाने पर अनुमानित करोड़ रुपये से भी ज्यादा होगा । जिला प्रमुख उक्त ब्याज की राशि को निश्चित कार्य योजनाओं के अभाव में अपने मनमानी ढंग से कार्यालयों की साजसज्जा, फर्नीचर, एयरकंडीशनर, आदि में खर्च करता है, जो उक्त राशि का दुरुपयोग है।वर्तमान समय में शासन आर्थिक रूप से सँक्रमण काल में चल रहा है, इसलिए उक्त ब्याज की राशि को आम जनता के हित में और वर्तमान समय में अनिवार्य खर्च मानते हुए शासन द्वारा सभी जिला मुख्यालय को आदेश जारी किया जाना चाहिए कि बैंक में जमा राशि के ब्याज राशि को कोविड 19 के प्रबंधन हेतु खर्च किया जाए ।इससे जिला प्रशासन को किसी भी समस्या के निराकरण के लिए यथा शीघ्र राशि उपलब्ध हो जाएगी ।

You cannot copy content of this page