November 22, 2024

रायपुर के बाद अब धमतरी में भी बढ़ाया गया लाकडाउन,बालोद में भी तैयारी, देर शाम आदेश होगा जारी,जानिए कब तक बढ़ाया लाकडाउन?

दादू सिन्हा,धमतरी/बालोद।
धमतरी जिले में भी लॉक डाउन को बढ़ाने का फैसला किया गया है, शनिवार को धमतरी कलेक्टर जे पी मौर्य ने इस संबंध में आदेश जारी किया,जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है, आपको बता दे कि बीते 11 अप्रैल से 26 अप्रैल तक 15 दिनों का लॉक डाउन लगाया गया था,लेकिन इस अवधि में कोरोना मरीजो की संख्या और संक्रमण दर में कोई गिरावट नही आई, लिहाजा बेहतर नतीजों के लिए फिर से लॉक डाउन को 9 दिनों तक और आगे बढ़ाते हुए अब 5 मई तक करने का आदेश जारी किया गया है, बढ़े हुए लॉक डाउन में पूर्व आदेश के मुकाबले मामूली संशोधन किया गया है, जैसे मीट मार्केट को खोला जा रहा है, जिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बिना कर्मचारी उत्पादन हो सकता है उन्हें खोलने की अनुमति होगी।

बालोद में भी बढ़ेगा लॉकडाउन की अवधि, देर शाम जारी हो सकता है आदेश, अपर कलेक्टर ने की पुष्टि

इसी तरह पड़ोसी जिले बालोद में भी लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई जा रही है। इसकी पुष्टि अपर कलेक्टर एके वाजपेई ने की है। हालांकि उन्होंने अभी पूरी जानकारी नहीं दी है कि कब से कब तक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए चर्चा चल रही है। अंतिम निर्णय बांकी है। देर शाम को फाइनल आदेश जारी हो जाएगा। किसमें क्या छूट दे सकते हैं व क्या सख्ती बरतनी है इसको लेकर रणनीति तय की जा रही है। जल्द ही आदेश सबके सामने होगा।

You cannot copy content of this page