November 25, 2024

आखिर आप के प्रदेश उपाध्यक्ष ने क्यों कहा – अस्पताल प्रबंधक द्वारा हो रहा विशेष आपदा निवारण मद में लाखों का भ्रष्टाचार, विधायक कुंवर जी दीजिये ध्यान?

दवाई,सेनेटाइजर,मास्क,ग्लोब,पी.पी. ई.किट,ऑक्सीजन सिलेंडर व बेड की व्यवस्था करने के बजाय विशेष आपदा निवारण मद से खरीदी जा रही है फर्नीचर -घनश्याम चन्द्राकर,प्रदेश उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़

बालोद – आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चन्द्राकर ने आरोप लगाया है कि विशेष आपदा निवारण मद से कोरोना महामारी से बचाव व मरीजों के इलाज हेतु दवाई,सेनेटाइजर,मास्क,ग्लोब,पी.पी. ई.किट,ऑक्सीजन सिलेंडर व बेड आदि की व्यवस्था की जानी चाहिए था लेकिन अस्पताल प्रबंधन दुवारा राशि का दुरुपयोग कर लाखों का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि आज कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं,लोगों की मौतें हो रही हैं।इस विपरीत समय में सबको मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने की जरूरत है।किंतु ऐसे समय में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के बजाय गुंडरदेही के सरकारी अस्पताल के बीएमओ के द्वारा विशेष आपदा निवारण मद का दुरूपयोग कर नियम विरुद्ध फर्नीचर खरीदी किया जाना लाखों के भ्रष्टाचार को इंगित करती है। घनश्याम चन्द्राकर ने कहा कि इससे आप समझ सकते हैं कि कोरोना को लेकर अस्पताल प्रबंधन की गम्भीरता क्या है प्रतिदिन अनेको मरीजो को बेड न मिलने की वजह से मायूस हो कर लौटना पड़ता हैं कोरोना सक्रमीत व्यक्ति को 10 दिन की दवाई अनिवार्य रूप देना है उसे मात्र दो दिन की ही दवाई उपलब्ध कराया जा रहा हैं इलाज के अभाव के चलते कोरोना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं और इस पर अस्पताल प्रबंधक सहित स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधा हुआ है अस्पताल की कर्मचारी सक्रमित हो रहे है हालत इतनी बत्तर हो गई हैं कि स्वास्थ्य कर्मी को एक एक ग्लव्स , मास्क को 2 दिन 3 दिन तक लगातार उपयोग करना पड़ रहा हैं स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षा के अभाव में अपने जान को जोखिम में डाल कर अपने कर्तब्य का पालन कर रहे हैं
क्या इन हालातों की जानकारी स्थानीय प्रशासन को नही है, क्या हमारे जनप्रतिनिधियों को नही है, इतना भी समझ नही है क्षेत्र के विधायक को क्या इसकी जानकारी नही दी गई हैं, ये कैसे हो सकता हैं? मैं गुंडरदेही विधानसभा विधायक कुँवर सिंह निषाद जी से आग्रह करना चाहूँगा की वे जल्द से जल्द इन पर संज्ञान ले और अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई लापरवाही पर जिम्मेदार लोगो पर कार्यवाही करे और जिले के सभी अस्पतालो में कोरोना संक्रमित मरीजो के लिये समुचित तरीके से एवं अस्पताल कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उचित प्रबंध करे.

You cannot copy content of this page