कोरोना VS क्लास – अब नहीं लगेंगे बालोद में मोहल्ला क्लास, लिखित आदेश नहीं! डीईओ ने वाट्सएप ग्रुप में लिखा निर्देश
बालोद। लगातार बालोद जिले में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए अब जिला शिक्षा अधिकारी ने बालोद जिले में मोहल्ला क्लास को नहीं लगाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि इसको लेकर अलग से विधिवत आदेश जारी नहीं हुआ है। पर व्हाट्सएप ग्रुप में इस संबंध में निर्देश जारी करके डीईओ ने लिखा है कि बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए मोहल्ला क्लास ना लगाया जाए। डीईओ के उक्त निर्देश के बाद शिक्षक संगठनों ने भी राहत की सांस ली है। तो वही बच्चों के पालकों ने भी इस पर हामी भरी है कि खतरे को देखते हुए सही फैसला लिया गया है। बता दें कि मोहल्ला क्लास को बंद करने को लेकर विभिन्न शिक्षक संगठन ने डीईओ व बीईओ को ज्ञापन दिया था। तो वहीं अलग-अलग क्षेत्र से शिक्षकों के भी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से इस पर लगातार मांग उठ रही थी कि मोहल्ला का क्लास फिलहाल बंद किया जाए। स्थिति ठीक होने के बाद इसे लगाया जाए। पर जिले के अधिकारी शासन से इस संबंध में बंद को लेकर आदेश जारी ना होने की बात कहकर इस पर कोई जवाब नहीं दे रहे थे। अब जाकर शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर ने इसमें निर्देश जारी किया है व मोहल्ला क्लास को बंद करवाया गया है। कुसुमकसा के जनपद सदस्य संजय बैस ने कहा कि विगत दिनों जब वे कुसुमकसा के ही एक वार्ड में संचालित मोहल्ला क्लास का जायजा लेने पहुंचे थे तो वहां बच्चे बिना मास्क के पढ़ाई करते मिले थे। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा था। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर को भी जानकारी दी थी और उन्होंने निवेदन भी किया था कि मोहल्ला क्लास को बढ़ते कोरोनावायरस देखते हुए बंद किया जाए। जिसके बाद उन्हें कलेक्टर का मैसेज में जवाब आया और इधर डीईओ द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में बंद को लेकर निर्देश जारी किया गया। जनपद सदस्य संजय बैस ने इस फैसले पर जिला प्रशासन का आभार जताया।
छग टीचर्स एसोसिएशन ने की थी मांग
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि मोहल्ला क्लास स्थगित करने आज डीईओ आरएल ठाकुर ने प्राचार्यो के वाट्सएप ग्रुप में निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण में लगातार वृद्धि हो रही है,अत: पारा मुहल्ला कक्षा संचालित नही किया जाए। बढ़ते कोरोना संक्रमण व बढते गर्मी के चलते मोहल्ला क्लास बंद करने 24 मार्च को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के पदाधिकारियों ने डीईओ से मुलाकात कर चर्चा की व ज्ञापन सौंपा था। ब्लॉक स्तर पर भी बीईओ को ज्ञापन दिया गया था तथा बच्चों व शिक्षकों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र निर्णय का निवेदन किया था। शासन के स्पष्ट आदेश के अभाव में व नीचे के अधिकारियों द्वारा क्लास के लिए कहे जाते रहने से संघ ने अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। अब उनके द्वारा मोहल्ला क्लास स्थगित करने के निर्देश पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
शालेय शिक्षक संघ ने कहा समझदारी वाला फैसला
छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ बालोद के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने कहा कोरोना संक्रमण की खतरनाक रफ्तार को देखते हुए छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ ने जिले के विद्यालयों में संचालित मोहल्ला क्लास का मुखर विरोध किया था और इसे बन्द करने की मांग की थी। जिलाशिक्षाधिकारी बालोद द्वारा इस मोहल्ला क्लास को स्थगित करने हेतु निर्देश दिए गए। इस समझदारी भरे निर्णय के लिए जिलाशिक्षाधिकारी को हम साधुवाद देते हैं।
इधर दुर्ग जिले से आने वाले शिक्षक परेशान
ज्ञात हो कि मोहल्ला क्लास की बात हो या फिर बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी, जो शिक्षक दुर्ग-भिलाई क्षेत्र से आते हैं वे दुर्ग में लॉकडाउन के चलते यहां आने को लेकर परेशान हो रहे हैं। उनके लिए अब तक ई पास का इंतजाम नहीं हुआ है। जिसके चलते एक समस्या उनके वर्तमान में स्कूल पहुंचने की भी आ रही है। अभी हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षकों को परीक्षा की तैयारी को लेकर बुलाया जा रहा है। पर वे स्कूल नहीं आ पा रहे हैं। बुधवार को वैसे तो कर्मा जयंती के चलते अवकाश रहा लेकिन गुरुवार को अब तक कई शिक्षकों को पास जारी ना होने के चलते वे लॉकडाउन में ही फंसे हुए हैं और दुर्ग से बालोद के लिए नहीं निकल पा रहे हैं। इससे बोर्ड परीक्षा की तैयारी भी प्रभावित होने का डर शिक्षकों को सता रहा है।