छग की इस शिक्षिका को मिलेगा महाराष्ट्र से राज्य स्तरीय शालास्नेही बालरक्षक पुरस्कार, देखिये कौन है वह?
रायपुर। बालरक्षक प्रतिष्ठान महाराष्ट्र की ओर से पिछडे,गरीब,शिक्षा से वंचित तथा कामगार और भटकते छात्रो को शिक्षा के प्रवाह में लाकर उन्हे अच्छी शिक्षा देकर जीवन जिने के काबिल बनाने वाले शिक्षको को सन्मानित किया जाता है। इसवर्ष इस पुरस्कार से छत्तीसगढ की शिक्षिका कामिनी साहू निवासी रायपुर को सम्मानित किया जाएगा। कामिनी साहू पिछले कई सालो से नये-नये तरीके अपनाकर मोहल्ला स्कूल के माध्यम से गरीब तथा वंचित बच्चो को शिक्षा के प्रवाह में ला रही। जिसमे बेहतर रूप से बालक व बालिकाओ के लिए कोरोना काल में ऑनलाइन व ऑफ लाइन क्लासेस में नवाचारी शिक्षिका के रूप में बेहतर प्रयास में लगी है। इसलिए उन्हे 3 अप्रैल 2021 को मुंबई के आर्चाय काॅलेज चेम्बूर में सन्मानित किया जायेगा।
यह गौरव की बात है कि महाराष्ट्र की बालरक्षक पुस्तक भी महाराष्ट्र के शिक्षकों के लेखों के कामिनी साहू शिक्षिका के लेख को सराहते हुए उनके लेख को हिंदी में एवं अन्य शिक्षकों के लेख को मराठी भाषा में स्थान दिया गया।
कामिनी साहू शिक्षिका का कहना है कि अन्य राज्य में बालरक्षक प्रतिष्ठान के द्वारा मेरी लेख , मेरी सोच और मेरी कार्यो को सराहा गया है। मैं महाराष्ट्र बालरक्षक के अध्यक्ष राणी खेड़ीकर, सचिव . नरेश.ज.वाघ ने मुझे मानपत्र देकर सम्मानित कर मुझे छत्तीसगढ़ में गौरवान्वित होने का मौका मिला।