लगा वर्दी में दाग! पहली पत्नी के रहते दूसरी से बनाया नाजायज रिश्ता, अब पत्नी से आए दिन विवाद, बालोद पुलिस ने प्रधान आरक्षक के ही खिलाफ दर्ज किया प्रताड़ना का केस
बालोद। बालोद पुलिस ने डौंडीलोहारा थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक के खिलाफ उनकी पत्नी की शिकायत पर प्रताड़ना और मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। प्रताड़ित पत्नी ने मामले की शिकायत थाने के अलावा डीजीपी तक से की है। पत्नी की कोशिश है कि पति सुधर जाए तो अच्छा है। वरना आगे और कार्रवाई के लिए वह आवेदन देगी। पत्नी ने आरोप लगाया है कि जून 2020 से उनके पति ने दल्ली राजहरा की एक लड़की जो उनकी प्रेमिका है, को अपने साथ रखा है और दल्ली में रहता है। इस नाजायज रिश्ते से उनके शादी के रिश्ते में दरार आ गई है। विगत 1 मार्च को ऋण पुस्तिका लेने को लेकर भी पति ने घर आकर उनके साथ मारपीट भी की है। अजाक थाना प्रभारी पदमा जगत ने मामले की जांच के बाद पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति प्रधान आरक्षक के खिलाफ धारा 498a 294 506 323 के तहत अपराध दर्ज किया है।
नोट- पीड़िता पत्नी के कहने पर हमने उनके पति का नाम पता गोपनीय रखा है। उनका कहना है कि वह सुधरने का एक और मौका देना चाहती है। बाकी खबर की पूरी विस्तृत जानकारी हमारे पास है। पर प्रमुख बातें हम आपको इस खबर में प्रस्तुत किए हैं।