जिला पंचायत सदस्य ने क्षेत्र के देव स्थलों पर मत्था टेका

डौंडीलोहारा। चैत्र नवरात्र के दौरान जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 8 के नवनिर्वाचित सदस्य राजाराम तारम ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों के शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी के लिए मन्नत मांगी। माता रानी सभी क्षेत्र वासियों की मनोकामना पूरी हो यही कामना करते हुए अरजपुरी दंतेश्वरी मंदिर,भीमपुरी शीतला मंदिर नीचे पारा और ऊपर पारा,चेंन्द्री बांधा बाबा मंदिर, जुन्ना पानी दंतेश्वरी मंदिर,श्री मंन्तू बाबा मंदिर कमकापार पहूंच कर आशीर्वाद मांगा। भारी संख्या में ग्रामीण जन देवस्थलों में पुजा अर्चना करने पहुंचे। साथ में गोविंद चंन्द्राकर विधायक प्रतिनिधि, गणेश रात्रे , कुंजलाल मेश्राम , दराज खान,हलधर खांडेकर, श्रीमती छबिला सिन्हा, रामेश्वर साहू सभी ने माता रानी से आशीर्वाद लिया। शाम को भैंसबोड़ में मानस चौपाल मानस महाकुंभ बासंती नवरात्र,प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पंचम दिवस के उद्घाटन समारोह में पूजा के फूल मानस परिवार जंजगीरी के मानस पुत्रों का तिलाकभिषेक कर स्वागत किया गया। यह मंच विगत 4 वर्षों से मानस चौपाल का महाकुंभ श्रीमानस गंगा समिति के द्वारा 9 दिनों तक संध्याकाल में रोजाना दो ख्याति प्राप्त मंडली का कथा प्रसंग मानस चौपाल के माध्यम से सुनने का अवसर मिला। कार्यक्रम में उपस्थित तारम को आयोजक समिति प्रशस्ति-पत्र श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान तुला राम कोसमा , गजेन्द्र रावटे , के आर ठाकुर, घनाराम ठाकुर, और आयोजन समिति के पदाधिकारियों, भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page