बिहार में चल रहे पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में बालोद के युवा भी हुए शामिल

बालोद। बिहार में चल रहे पलायन रोको नौकरी दो यात्रा NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब् के नेतृत्व में चल रही है। इसमें छत्तीसगढ़ से युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में बालोद से युवा देवेंद्र कुमार ,भोजेंद्र कुमार , ढालेस्वर् मणिकपुरी कामता मंडावी आदि शामिल हुए। इस पद यात्रा मे देवेंद्र कुमार NSUI राष्ट्रीय प्रभारी के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहे हैं। बिहार में परिवर्तन यात्रा के स्वरूप को नौकरी दो की यात्रा मे बड़ी संख्या में बिहार की युवा बुजुर्ग माताओं बहनों का सहयोग मिल रहा है और परिवर्तन की लहर सब तरफ दिख रही। महा गठबंधन की सरकार बन रही है
युवाओं में कन्हैया कुमार के इस परिवर्तन यात्रा की जबरदस्त लहर दिख रही है।

You cannot copy content of this page