कोसागोंदी में मजदूर का बेटा हुआ अग्नि वीर में चयनित, मां बचपन से पढ़ा रही थी बेटे को देशभक्ति का पाठ

बालोद। बालोद जिले के गुरूर ब्लॉक के ग्राम कोसागोंदी के रहने वाले ईशु प्रसाद निषाद का चयन अग्निवीर में हुआ है। वह एक मजदूर परिवार का बेटा है। उनके पिता देवलाल निषाद और माता पेमिन बाई निषाद दोनों ही मजदूरी करते हैं और कड़ी मेहनत करते हुए ईशु निषाद ने बिना किसी कोचिंग और प्रशिक्षण के यह सफलता हासिल की है। ईशु निषाद का कहना है कि बचपन से ही उनकी माता उन्हें देश प्रेम का पाठ सिखाती थीं। देश सेवा के लिए प्रोत्साहित करती थी और इसी वजह से उन्होंने पढ़ाई पूरी करते ही देश सेवा में जाने की तैयारी शुरू कर दी। गरीब परिवार का होने के बावजूद कई बाधाओं को पार करते हुए उसने यह सफलता हासिल की। पढ़ाई के साथ-साथ मेहनत मजदूरी भी जारी रखा और बिना किसी कोचिंग के उसने सफलता पाई। फिजिकल की तैयारी भी वह स्वयं अपनी मां के कहने पर करता रहा। उसकी मां बचपन से ही उसे देश सेवा में जाने के लिए तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित करती थी। अब जाकर उन्होंने अपनी मां का सपना पूरा कर दिया है और एक देश सेवा की नौकरी हासिल कर ली है। गांव के इस लाल की सफलता से पूरा गांव गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

You cannot copy content of this page