भिरई में शेड निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन

गुरुर। ब्लॉक के ग्राम भिरई में निर्मला घाट में महिलाओं के सम्मान के लिए आहता और शेड निर्माण कार्य की सौगात मिली है। जिसकी लागत राशि 2 लाख रुपए है। जो विगत कार्यकाल के जनपद विकास निधि का है। जिसका भूमिपूजन बुधवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जनपद पंचायत गुरूर की सदस्य संध्या अजेंद्र साहू सहित पूर्व जनपद सदस्य चित्ररेखा साहू, सनत कुमार सिन्हा सरपंच, घनश्याम देवदास उपसरपंच द्वारिका साहू ,लिकेश हिंदू, तन्नू यादव,गजेन्द्र साहू,पार्वती यादव,मालती साहू,सविता ठाकुर, बीना साहू,मेनका साहू,फलेंद्र सिन्हा,हेमंत साहू,लक्ष्मण कुमार सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।