बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आकलन महापरीक्षा 23 मार्च को, असाक्षरों को साक्षर बनाने के लिए 23 मार्च को होगा महा परीक्षा

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत महापरीक्षा हेतु बालोद जिला में बनाया गया है 671 परीक्षा केंद्र
बालोद। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्वाकांक्षी योजना उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन 23 मार्च को आयोजित की जाएगी। कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालोद के मार्गदर्शन में परीक्षा की तैयारी पूर्ण कर ली गई है ।

यह परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित होगी। शिक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार निर्धारित समय के भीतर आकलन परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। शिक्षार्थियों के लिए परीक्षा हेतु 3 घंटे का समय निर्धारित है । जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में परीक्षार्थियों की सुविधा के अनुसार नजदीक के 671 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें 15200 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे ।परीक्षा केंद्रों के मॉनिटरिंग हेतु जिला एवं विकासखंड स्तर पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है ।परीक्षा केंद्रों के लिए केंद्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक सहमूल्यांकनकर्ता की नियुक्ति की गई है।