बिहार में बेची जा रही है छत्तीसगढ़ की लड़कियां, अपराधियों को पकड़कर फांसी देने की उठी मांग, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहर पार्टी ने दी आंदोलन की चेतावनी

बालोद। हाल ही में बिहार के रोहतास जिले की रेड लाइट इलाके से छत्तीसगढ़ की=41 नाबालिक लड़कियों को बरामद किया गया है। इस घटना पर भाजपा सरकार घिर गई है। तो वहीं इस घटना में शामिल अपराधियों को पड़कर फांसी देने की मांग उठा रही है। इस मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी भी मुखर है और अपराधियों को पड़कर फांसी देने की मांग की जा रही। इस संबंध में कलेक्टोरेट पहुंचकर पार्टी से जुड़े लोगों ने शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई न होने की स्थिति में पूरे प्रदेश भर में बड़े आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

क्या है मामला

रोहतास में हाल ही में रेड लाइट एरिया में पुलिस ने छापेमारी की थी। इस दौरान नटवर बाजार स्थित एक रेड लाइट एरिया से 41 नाबालिग लड़कियों और चार लड़के बरामद किए गए। बिहार बाल कल्याण समिति के सदस्यों का मानना है कि यह सभी लड़कियां गरीब परिवार से आती है। इस वजह से संचालकों ने पैसों का लालच देकर लड़कियों को बुला लिया। कुछ लड़कियों को ₹50000 तो किसी को 30 से ₹40000 में खरीदा गया था। धीरे-धीरे सभी लड़कियां पैसों की वजह से इस दलदल में आई है। इन बेटियों को छत्तीसगढ़ भेजा गया है। कई माता-पिता भी गरीबी और मजबूरी में अपनी बेटियों को काम के लिए पलायन करने को मजबूर कर रहे हैं। रायपुर जिले की रहने वाली चार नाबालिगय सगी बहनों को उनके पिता ने ₹50000 में दलाल को बेच दिया था। इन सब बातों का खुलासा रायपुर की चार बहनों ने पुलिस और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए बयान से किया है।

नौटंकी और डांस में काम दिलाने के नाम पर बुलाते हैं फिर बंधक बनाकर करवाते हैं वेश्यावृत्ति

जानकारी के मुताबिक रोहतास जिले के नटवर बाजार की नौटंकी में डांस का काम दिलाने के नाम पर दलाल छत्तीसगढ़ की बेटियों को वहां ले जाकर वेश्यावृत्ति में धकेल रहे हैं और गंदा काम करने से मना करने पर उन लड़कियों की बेदम पिटाई की जाती है। दलाल और उसके गुर्गे सभी लड़कियों को एक झोपड़ी नुमा घर में बंधक बनाकर रखते थे। पीड़ित बेटियों ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि रोहतास में उन्हें डांस सिखाया गया। 3 महीने के भीतर वे स्टेज में नाचने लगी। इस बीच उसके मैनेजर ने उसे एक व्यक्ति के साथ सोने के लिए बोला। मना करने पर मारपीट की। दलाल ने कहा कि तुम्हारे पिता ने ही बेचा है इसलिए हमारी हर बात माननी पड़ेगी। अन्य लड़कियों के साथ भी ऐसा ही होता था। जो लड़कियां अच्छी नहीं दिखती थी उन्हें रेस्टोरेंट और होटल में वेटर बना दिया जाता था। लड़कियों की सैलरी ठेकेदार रखता था। वह कुछ पैसा देता और बाकी अपने पास रख लेता था। लड़कियों को बस्ती से अकेले जाने की इजाजत नहीं थी। ठेकेदार के लोग लड़कियों को अपने साथ ले जाते हैं और वापस लाते थे। इस तरह काम के नाम पर डांस प्रोग्राम की आड़ में देह व्यापार का धंधा बिहार के रोहतास में चला रहा है। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ वासियों में जमकर आक्रोश है।

आंदोलन की तैयारी: राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर मोर्चा खोला

इस पूरे मुद्दे को लेकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने भी मोर्चा खोला है। इस संबंध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम और राज्यपाल के नाम ज्ञापन देते हुए जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रभान साहू और छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना के जिला उपाध्यक्ष दानी साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नाबालिग बालिकाओं को बंधक बनाकर बिहार में देह व्यापार कराने वालों को पकड़ कर फांसी दी जाए। यह बहुत दुख की बात है कि हमारे छत्तीसगढ़ की लाचार बेटियों के साथ इस तरह से कुकृत्य हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ के कई नाबालिग मासूम लड़कियों को रोजगार दिलाने के बहाने हजारों किलोमीटर दूर बिहार के रोहतास जिला ले जाकर वहां मारपीट करके बंधक बनाकर उनके साथ हिंसक घटना के साथ वेश्यावृत्ति करने को मजबूर किया जाता है।

सामाजिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और छत्तीसगढ़ की जनता इस घटना से बहुत ज्यादा क्रोधित और आक्रोशित है। अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जो छत्तीसगढ़ की सरकार के ढीले रवैया को दिखाता है और घटना को छुपाने की कोशिश भी जारी है। सरकार के दबाव में प्रशासन और कुछ नामचीन मीडिया भी अब ताजा अपडेट देना बंद कर दिए हैं। छत्तीसगढ़िया अपनी बहन बेटी के इज्जत से खिलवाड़ अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने राष्ट्रपति और राज्यपाल से अर्जी की है कि छत्तीसगढ़ के नाकाम सरकार को तुरंत बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करके कठोर से कठोर सजा दी जाए। पीड़ित अभिभावकों को मुआवजा दिया जाए। अगर यह सब नहीं होता है तो छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी संयुक्त रूप से आंदोलन के लिए मजबूर होगी। इस तरह के कांड में लिप्त सभी अपराधियों को तत्काल गिरफ्तारी कर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाया की एक ओर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में की बेटियां बिहार में रोजगार और डांस कार्यक्रम के नाम पर देह व्यापार में बेची जा रही है। इसके पहले भी छत्तीसगढ़ के हजारों लड़कियों के गायब होने का मामला विधानसभा में उठ चुका है। पर सरकार इस मामले में ना ठोस कार्रवाई कर रही है, ना ठोस जवाब दे पा रही है।

अपर कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन

मामले को लेकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जिला अध्यक्ष चंद्रभान साहू, जेसीपी महिला जिला अध्यक्ष कमला वर्मा, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना जिला उपाध्यक्ष दानी साहू, जितेंद्र साहू, सुभाष साहू, हरि शंकर साहू, दानेश्वरी,खेमलाल साहू, जेसीपी खंड अध्यक्ष गुरुर बीरेंद्र ठाकुर, छाया जनपद सदस्य गंगा निषाद, नमन कोसमा, ख़ोमन साहू, चम्मन साहू, हरीश साहू आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page