हत्या का हुआ खुलासा: जमीन विवाद बना हत्या का कारण,मृतक के सगे भाई ने टंगिया से कई बार वार कर उतारा था मौत के घाट, पढ़िए पूरा मामला

बालोद। 18 मार्च को गुण्डरदेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खप्परवाड़ा में कोटवार जनकलाल देवदास ने फोन कर पुलिस को सूचना दिया कि राजकुमार पिता स्व. अमेर दास मानिकपुरी निवासी खप्परवाड़ा को उसके बड़े भाई विष्णुदास मानिकपुरी पिता स्व. अमेर दास मानिकपुरी के द्वारा 10 डिसीमल जमीन विवाद को लेकर टंगिया से मारकर हत्या कर दिया है । सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी गुण्डरदेही मनीष शेण्डे द्वारा तत्काल फोन के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक महोदय एस.आर.भगत के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी एव मोनिका ठाकुर के पयर्ववेक्षण मे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी गुण्डरदेही उप निरीक्षक मनीष शेण्डे के नेतृत्व में थाना गुण्डरदेही व सायबर सेल बालोद की टीम गठित कर रवाना होकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक राजकुमार मानिकपुरी के, मकान अंदर, ग्राम खप्परवाड़ा मे जाकर देखे तो राजकुमार अपने घर के कमरा अंदर दरवाजा के पास जमीन पर बाये करवट पड़ा था। जिसका पूरा शरीर खून से सना हुआ था ।उसके कमरे के अंदर काफी खून फैला हुआ था। जिसे आवाज देने पर उनके शरीर में कोई हलचल नही हुआ जिसका मृत्यु हो गया था। जिसका शव का पंचनामा कार्यवाही कर पीएम कराने सीएचसी गुण्डरदेही रवाना किया गया। घटना की प्रकृति अपराध सदर धारा 332, 103(1) बीएनएस. का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस टीम द्वारा आसपास के लोगो से पूछताछ करने पर मृतक के बड़े भाई के द्वारा ही हत्या करने की जानकारी पर मृतक के बड़े भाई विष्णुदास मानिकपुरी को थाना गुण्डरदेही से घटना में उपयोग किया गया टंगिया को जप्त कर दिनांक 19 मार्च को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक मनीष शेण्डे थाना प्रभारी गुण्डरदेही, सउनि. खेमलाल ठाकुर, प्रआर योगेश सिन्हा, प्रआर. कमलेश रावटे, आर. सुमित पटेल, आर. विकास साहू, आर. यशवंत देशमुख, आर. सत्यप्रकाश यादव व सायबर सेल बालोद से प्रआर भुनेश्वर मरकाम, आर राहुल मनहरे का विशेष योगदान रहा।