वार्ड 6 में पानी की समस्या दूर करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने दिखाई गंभीरता, बोर में लगवाया नया मोटर, राहत पर नागरिकों ने जताया आभार

बालोद/ डौंडीलोहारा। डौंडीलोहारा के वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद व वर्तमान नगर पंचायत उपाध्यक्ष नेहा राहुल उपाध्याय अपने वार्ड सहित नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर सक्रियता से कार्य कर रही है। इस क्रम में वार्ड 6 में पानी की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम व नगर पंचायत उपाध्यक्ष पार्षद नेहा उपाध्याय द्वारा बोर में नया मोटर लगाया गया ताकि पानी की समस्या दूर हो। ज्ञात हो कि उक्त वार्ड में बोर का मोटर जल गया था। जिससे बोर से पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही थी। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर नगर पंचायत से टैंकर से पानी आ रहा था और अभी भी टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है ताकि गर्मी में कोई दिक्कत ना हो। पर इस समस्या के स्थाई समाधान पर ध्यान देते हुए नगर पंचायत उपाध्यक्ष नेहा राहुल उपाध्याय ने नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ मिलकर बोर में नया मोटर लगवाया। लगभग 4 से 5 घंटे तक यह कार्य चला और कार्य सफलता से पूर्ण होने पर वार्ड वासियों ने उनके प्रयास और तत्परता की सराहना की। वार्डवासियों ने कहा कि हमें एक ऐसे ही जनप्रतिनिधि की जरूरत होती है जो उनकी समस्याओं के तुरंत निराकरण और तत्परता से समाधान के लिए सक्रिय हो। नेहा उपाध्याय की सक्रियता और नगर पंचायत अध्यक्ष लाल निवेंद्र के सहयोग को देखकर वार्डवासियों ने हर्ष जताया। नया मोटर लगाए जाने से बोर से पानी की सप्लाई सुचारू रूप से हो रही है। साथ ही टैंकर से भी अतिरिक्त सप्लाई कर पानी की कमी दूर की जा रही है । ताकि आने वाली गर्मी में भी किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। इस दौरान प्रमुख रूप से वार्डवासी रतन पटेल, थान सिंह पटेल, धनेश यादव, संतोष यादव, प्रवीण टांक, रमेश सेन, अनुज पटेल, हेमंत पटेल, जितेंद्र पटेल, लता सेन,सीता यादव, ग्वालीन सेन, ममता यादव, शैल टांक,राजकुंवर यादव,उषा दुबे, शैलेन्द्री सेन, दुर्गा पटेल आदि मौजूद रहें।

You cannot copy content of this page