मितानिनों ने की एनएचएम में संविलियन करने की मांग

बालोद।
गुंडरदेही ब्लॉक के मितानिन बहनों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचकर विधायक कुंवर सिंह निषाद को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मितानिन बहनों द्वारा मितानिन कार्यक्रम अंतर्गत ब्लॉक कोऑर्डिनेटर (BC) मितानिन प्रशिक्षक, मितानिन एवं हेल्पडेस्क फैसिलिटेटर को एनएचएम में संविलियन करने की मांग की है।