Thu. Sep 19th, 2024

संध्या की मांग- 2720 रुपये धान की कीमत किसान भाइयो को दे राज्य की भूपेश सरकार

भूपेश सरकार ने चुरा लिए किसान भाइयो के खाते से 220 रुपये प्रति क्विंटल प्रति वर्ष

बालोद/ गुरूर। गुरूर जनपद सदस्य संध्या साहू ने कहा है कि भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार से किसानों को राशि जल्दी वापस करे नही तो धान की कीमत प्रति क्विंटल 2700 रुपये किसान भाइयो को दे . उन्होंने कहा कि
तैयारी करनी है तो राज्य सरकार किसानों की 625 रुपए बोनस की राशि समर्थन मूल्य के साथ देने की तैयारी करे. भूपेश बघेल जी मेरे किसान भाईयो को लोक लुभावनी वादे करके सत्ता तो हथिया लिये है पर जो चुनावी वादा किसानों और जनताओ से जो किये थे वे पुरा नही कर पा रहे हैं. चुनावी घोषणा पत्र में कहीं ये तो नही लिखा है कि भूपेश बघेल की सरकार आती हैं तो केंद्र से जो धान का समर्थन मूल्य की राशि जो आती है उसे किसान भाईयो को देकर चुप बैठे रहूँगा. और गंगा जल को लेकर कसम खाता हूँ कि जो बोनस की राशि किसान भाईयो को दूंगा उसे चार किस्त मे झुला- झुला कर उनके खाते मे राजीव न्याय योजना बना कर उनके खाते में भेजूंगा ये नहीं लिखा था मेरे प्रिय किसान भाईयो आप सब को मैं बताना चाहूँगी की आज हमारे मेहनत और खून पसीने की कमाई से उगाई गई धान की कीमत समर्थन मूल्य केंद्र की नरेंद्र मोदीजी की सरकार लगातार प्रति वर्ष देती आ रही है और आप लोगो की मेहनत को देख कर मोदी जी ने धान का समर्थन मूल्य 2060 रुपए कर दिये है यह किसान भाईयो के लिए बहुत बड़ी सौगात है l 2060 रुपये के हिसाब से राज्य की सरकार भूपेश बघेल जी को किसान भाईयो की धान की कीमत 2700 रू प्रति क्विंटल देनी चाहिएl क्योंकि 2018 विधानसभा चुनाव के समय समर्थन मु. 1840 रू. था उस हिसाब से भूपेश जी को 660 रू. देना पड़ता था l वर्तमान समय में 2060 रू. के हिसाब से 440 रु. को चार किस्त में किसान भाईयो को दे रही है l मै एक जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता के हित में सरकार से यह माँग करती हूँ मेरे किसान भाइयो को आपके वादे अनुसार राज्य की भूपेश सरकार धान की कीमत 2720 रू प्रति क्विं. की दर से देl नही तो यह चुनावी साल है किसान भाई जाग गये है l

Related Post

You cannot copy content of this page