वार्ड 6 में नगर पंचायत उपाध्यक्ष नेहा उपाध्याय ने चलाया विशेष सफाई अभियान, वर्षों से बंद पड़ी नालियों के लिए सुध

डौंडीलोहारा । डौंडीलोहारा वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद और नगर पंचायत उपाध्यक्ष नेहा राहुल उपाध्याय अपने वार्ड की समस्याओं के त्वरित निराकरण और वार्ड वासियों की मूलभूत समस्याओं को हल करने को लेकर तत्परता कार्य कर रही है। इस क्रम में उन्होंने वर्षों से बंद पड़ी नालियों, जाम हो चुके नालियों, कचरो से भरी-पड़ी संकरी नालियों की सफाई करवाई। नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों के साथ उन्होंने इस कार्य को प्रमुखता से पूरा करवाया। सफाई के दौरान उन्होंने कार्य की निगरानी करते हुए कर्मचारी का हौसला भी बढ़ाया । तो वही इस तरह वार्ड में लंबे समय से बंद पड़े नालियों की विशेष सफाई होने से निकासी व्यवस्था सुधारने पर वार्ड वासियों ने पार्षद का आभार जताया है। वार्ड वासियों ने कहा कि सफाई नहीं होने से नाली से दुर्गंध उठने लगी थी। जिससे स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा था । लेकिन हमारे नए पार्षद ने इसे गंभीरता से लिया और सफाई करवा कर वार्ड के स्वच्छता में योगदान दिया। तो वहीं पार्षद नेहा उपाध्याय ने वार्ड वासियों से अपील भी कि वह नालियों में कचरा ना फेंके। किसी भी तरह के प्लास्टिक के कचरे को बिल्कुल ना डालें। अधिकतर इसी कचरे के कारण नालियां जाम होती है। निर्धारित स्थानों पर ही कचरा डालें और स्वच्छता अभियान में सहभागी बने। क्योंकि अगर हम ही नालियों में कचरा डालकर लापरवाही करेंगे तो आगामी बरसात में निकासी व्यवस्था बिगड़ने से वार्ड वासियों को ही पहले दिक्कत हो सकती है। उन्होंने वार्ड वासियों को भरोसा दिलाया कि समय-समय पर इसी तरह नालियों की सफाई आगे भी होती रहेगी।

You cannot copy content of this page